UP civic polls: निकाय चुनावों के बाद ये कदम उठाएगी BJP, बड़े स्तर पर होंगे संगठन में बदलाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 04, 2022, 11:50 PM IST

भूपेंद्र सिंह चौधरी और जेपी नड्डा. (फाइल फोटो- Twitter/BJP)

भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनावों के बाद चुनाव के बाद संगठन में बदलाव करने वाली है. मंडल, जिला और स्थानीय स्तर पर बड़े बदलाव होने वाले हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने रविवार को कहा कि निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में पार्टी के संगठन का पुनर्गठन होगा. भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में बीजेपी संगठन का पुनर्गठन निकाय चुनाव के बाद होगा और इस समय बीजेपी के कार्यकर्ताओं का एकमात्र लक्ष्य निकाय चुनाव जीतना है. 

बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा, 'बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है, निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में पार्टी की संगठनात्मक प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें मंडल, जिला और क्षेत्र स्तर पर कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे.'

Congress President Election: अध्यक्ष पद को लेकर चल रहा Ashok Gehlot का नाम, Shashi Tharoor ने गहलोत से की गुपचुप मुलाकात

'बीजेपी का किसी संप्रदाय से नहीं है विरोध'

भूपेंद्र सिंह ने कहा, 'बीजेपी किसी भी धर्म, जाति और संप्रदाय की विरोधी नहीं है. यह सब की पार्टी है, इसलिए यह ‘सबका साथ और सबका विकास’ के नारे पर देश और प्रदेश का विकास करने में लगी हुई है.'

Congress की मंहगाई पर हल्ला बोल रैली को लेकर BJP का तंज- ये है राहुल गांधी का रिलॉन्च 4.0

निकाय चुनावों को लेकर क्या है BJP का दावा?

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 80 में केवल 16 सीटें हारी थीं और उसके बाद हुए उपचुनाव में पार्टी ने समाजवादी पार्टी के गढ़ रामपुर और आजमगढ़ की दोनों सीटों पर जीत हासिल की, इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर सभी 80 सीट पर चुनाव जीतेगी. 

'मुझे ED से नहीं लगता डर... फिर 55 घंटे या 5 साल तक बैठाकर कर लो पूछताछ', राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महंगाई को लेकर बीजेपी पर किये जा रहे हमले की ओर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा कि राहुल, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और उनकी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अब जनता गंभीरता से नहीं लेती.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bjp Bhupendra Singh Chaudhary BJP worker corporation