दुल्हन को पसंद नहीं आया मेकअप तो पहुंच गई थाने, ब्यूटीशियन के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2022, 04:21 PM IST

ब्यूटीशियन ने दुल्हन का मेकअप खराब कर धमकी देने पर भड़का परिवार. पार्लर संचालिका के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा. 

डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ब्यूटीशियन को दुल्हन का खराब मेकअप करना भारी पड़ गया. दुल्हन ने अपने परिजनों संग ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. दुल्हन का आरोप है कि पहले तो मेकअप गलत किया गया. जब उसने इसका विरोध किया तो ब्यूटीपार्लर संचालक ने उसे धमकाया.  इस पर पीड़िता थाने पहुंच गई और ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ शिकायत दी. 

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता को ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, 3 दिसंबर को युवती की शादी थी. शादी में दुल्हन का मेकअप करने के लिए परिवार ने ब्यूटी पार्लर संचालिका मोनिका पाठक से संपर्क किया. उसने साढ़े तीन हजार रुपये में दुल्हन का मेकअप करने की बात कही. आरोप है कि तीन दिसंबर को जब दुल्हन पार्लर में पहुंची तो वहां मोनिका नहीं थी. उसने अपने कर्मचारियों से दुल्हन का मेकअप करने के लिए कह दिया. यहां दुल्हन का मेकअप बिगड़ गया. इस पर दुल्हन ने मोनिका को फोन कर मेकअप बिगाड़ने की शिकायत की तो उल्टा उसने दुल्हन को ही धमका दिया. आरोप हे कि मोनिका ने दुल्हन के साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्द कहे. 

पढ़ें- Namra Qadir YouTuber: हनीट्रैप का जाल, 80 लाख का एक्सटॉर्शन, कौन है यूट्यूबर नामरा कादिर?

सेन वेलफेयर ने पता लगते ही दर्ज कराया मुकदमा

मामले का पता सेन वेलफेयर एसोसिएशन को मंगलवार को लगा. उन्होंने मामले में नाराजगी जताई और ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी. यहां पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस संबंध में मोनिका से पूछताछ की जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.