डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार-गुरुवार की देर रात को एक बिल्डिंग धराशायी हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई. इसके अलावा, 16 लोगों को मामूली चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की ओर से जानकारी दी गई है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बताया गया कि घटना बांद्रा वेस्ट के शास्त्री नगर में हुई. यहां एक G+2 टाइप बिल्डिंग के ढह जाने से कई लोग घायल हो गए. मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजुनाथ सिंघे ने बताया कि हादसा रात के करीब 12:15 बजे हुआ.
यह भी पढ़ें- Pollution In India: पर्यावरण इंडेक्स में भारत 180 देशों में सबसे नीचे, सरकार ने कहा- 'गलत रिपोर्ट'
घटना में घायल हुए बिहार के मजदूर
डीसीपी मंजुनाथ के मुताबिक, हादसे में घायल हुए 16 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी हालत अभी स्थिर है. एक व्यक्ति की जान भी चली गई है. हादसे में घायल हुए व्यक्ति बिहार के मजदूर हैं. घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.