Pollution: दिल्ली की हवा में सुधार लेकिन AQI अब भी 'खराब' श्रेणी में

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2022, 09:30 AM IST

दिल्ली की हवा में सुधार लेकिन AQI अब भी 'खराब' श्रेणी में

गाजियाबाद (262), नोएडा (246), ग्रेटर नोएडा (196), गुरुग्राम (242) और फरीदाबाद (243) में हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ से ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई.

डीएनए हिंदी: दिवाली की रात पटाखे जलाने की वजह से और खराब हुई दिल्ली की हवा में कुछ सुधार हुआ है. अनुकूल हवा चलने की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह सुधार देखा गया, लेकिन यह अब भी ‘खराब श्रेणी’ में ही दर्ज की गई है. मंगलवार शाम चार बजे दिल्ली शहर का AQI 303 था जो अब बुधवार सुबह छह बजे 262 दर्ज किया गया. सोमवार को दिवाली के दिन शाम चार बजे यह 312 था.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (262), नोएडा (246), ग्रेटर नोएडा (196), गुरुग्राम (242) और फरीदाबाद (243) में हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ से ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई.

कितना AQI अच्छा माना जाता है?

दिवाली वाली रात 'बहुत खराब' थी हवा
राजधानी में दिवाली की रात पटाखों पर लगाए प्रतिबंध का कई निवासियों द्वारा उल्लंघन किए जाने के बाद राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ दर्ज की गई थी, लेकिन अगले दिन प्रदूषण का स्तर 2015 के बाद से सबसे कम रहा. ऐसा गर्मी और हवाएं चलने के कारण हुआ , जिसने प्रदूषण के प्रभाव को कम कर दिया.

पढ़ें- सोलर कंपनी ने काटे 250 पेड़, NGT का आदेश- लगाओ 10 गुना पेड़ और भरो 2 लाख का जुर्माना

पिछले दो वर्षों में, नवंबर में दिवाली के बाद दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’ श्रेणी में देखी गई थी. इस महीने के दौरान पराली जलाने की घटनाएं भी जोर पकड़ती हैं जिससे क्षेत्र में घनी धुंध छाई रहती है, जबकि कम तापमान प्रदूषकों को छंटने से रोकता है.

पढ़ें- Assam में PMAY मकान में बनाया मिया मुस्लिमों का म्यूजियम, CM नाराज, प्रशासन ने किया सील

चूंकि इस साल दिवाली मौसम की शुरुआत में मनाई गई, इसलिए अपेक्षाकृत गर्मी रहने और हवाएं चलने के कारण प्रदूषण कम रहा. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार, राजधानी में पिछले साल की तुलना में इस साल दिवाली के दौरान पीएम 2.5 के स्तर में 64 प्रतिशत की कमी और पीएम10 के स्तर में 57 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Air Pollution In Delhi delhi aqi air pollution delhi aqi