Delhi Dry Day List: दिल्ली में 4 दिन नहीं बिकेगी शराब, इस दिन से शुरू होने वाला है ड्राई डे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 01, 2022, 02:12 PM IST

दिल्ली में 3 दिन रहेगी पूरी तरह शराबबंदी. (तस्वीर-PTI)

दिल्ली में नगर निगम चुनावों के मद्देनजर 4 दिन तक शराब की बिक्री बंद रहेगी. जानिए पूरा शेड्यूल.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Election) की वजह से शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. दिल्ली आबकारी विभाग ने कहा है कि इस दौरान शराब नहीं बेची जा सकेगी. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग है. मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी. आबकारी विभाग ने ऐलान किया है कि 7 दिसंबर भी ड्राइ डे के तौर पर मनाया जाएगा. 

ड्राई डे ऐसे दिनों को कहते हैं जब जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार जैसी जगहों पर शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है. दिल्ली एक्साइज कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पु ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. 

कब-कब रहेगा ड्राई डे?

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि दो दिसंबर से चार दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे के तौर पर मनाया जाएगा.'

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 2 दिसंबर 2022 को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर 2022 को शाम साढ़े पांच बजे तक ड्राई डे रहेगा. 7 दिसंबर 2022 को भी 24 घंटे के लिए ड्राई डे मनाया जाएगा. सात दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. (इनपुट: भाषा)

Delhi Dry Day liquor policy MCD Election 2022