Delhi MCD Election 2022 : आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को ACB का समन, पार्षद टिकट डील केस में आज होगी पेशी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 17, 2022, 10:20 AM IST

Delhi MCD Polls 2022: आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार को एसीबी ने पार्षद की टिकट की डील के आरोप में गिरफ्तार किया है.  

डीएनए हिंदीः दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले टिकट को लेकर आम आदमी पार्टी के एक विधायक पर शिकंजा सकता जा रहा है. दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को चुनावी टिकट देने के बदले रिश्वत लेने के मामले में समन जारी किया है. उन्हें गुरुवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनके एक रिश्तेदार समेत तीन लोगों को एसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 

पार्षद टिकट के बदले मांगे थे 90 लाख रुपये 
एसीबी ने इस मामले में मॉडल टाउन से AAP विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साला ओम सिंह, पीए विशाल पांडेय और एक अन्य आरोपी प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 69 के लिए आप से पार्षद टिकट मांगा था. आरोप है कि अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि उसने 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे. 

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 'शिवलिंग' की पूजा होगी या नहीं? आज आ सकता है फैसला 

एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
शोभा से पार्षद टिकट के लिए 90 लाख रुपये में डील हुई थी. तय हुआ था टिकट मिलने के बाद 35 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसी बीच आप ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. जब शोभा ने लिस्ट में अपना नाम ढूंढा तो वह नहीं मिला. शोभा ने अपने पैसे वापस मांगे. इसकी शिकायत विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से भी की गई. वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला तो शोभा ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की. शोभा ने एसीबी को पैसे देते समय का वीडियो भी सौंप दिया. एसीबी मामले की छानबीन कर रही थी तभी ओमसिंह अपने साथियों के साथ घूस से पैसे लेकर शोभा के घर पहुंचा. इसी बीच एसीबी ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.