डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में सीएम उम्मीदवार को लेकर उलझी कांग्रेस को दिल्ली में एक और झटका लगा. यहां कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) में जीतने वाले दो पार्षद शुक्रवार को आप में शामिल हो गए. उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस के दोनों पार्षदों को आप के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आप पार्टी जॉइन कराई है.
एमसीडी चुनाव में जीत के तीसरे ही दिन दोनों नेताओं की मुलाकात आप के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक से हुई थी. दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी के साथ बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद सबिला बेगम ने आम आदमी पाटी ज्वाइंन की है. इन दोनों नेताओं के आप में पहुंचने के बाद कांग्रेस के पास दिल्ली में सिर्फ 7 पार्षद रह गए है. इस बार एमसीडी इलेक्शन में कांग्रेस के 9 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी.
दुर्गेश पाठक ने दूसरे पार्षदों को भी दिया न्यौता
इस दौरान आप के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के एमसीडी चुनावों में जीत दर्ज करने वाले अन्य पार्षदों को आप जॉइन करने न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि हम एक साथ मिलकर दिल्ली का विकास करेंगे. हालांकि दुर्गेश पाठक से पूछा गया कि यह ऑपरेशन लोटस का डर तो नहीं, इस रर उन्होंने काह कि पार्षदों की संख्या के मामले में हम सबसे आगे हैं. हमें किसी की जरूरत नहीं है. वहीं बीजेपी ने भी मान लिया है कि हम विपक्ष में बैठेंगे. हम तो दिल्ली में काम करने वालों को जोड़ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.