Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में फिर आई खराबी, इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच यात्रियों को हो रही दिक्कत

कुलदीप सिंह | Updated:Jul 19, 2022, 10:00 AM IST

Representational Photo

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में मंगलवार को खराबी आ गई. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बीच लोगों का काफी इंतजार करना पड़ा. 

डीएनए हिंदीः दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में एक बार फिर खराबी आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. द्वारका से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी ब्लू लाइन (Blue Line) पर सुबह से ही लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा. स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस और जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों को काफी देर तक मेट्रो के इंतजार में खड़ा रहना पड़ा. डीएमआरसी ने ट्वीट पर जानकारी दी कि इंद्रप्रस्थ और यमुनाबैंक के बीच किसी खराबी के कारण मेट्रो देरी से चल रही है. 

लोगों को करना पड़ रहा इंतजार
यमुना बैंक पर यात्रियों को काफी समय तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीएमआरसी का कहना है कि इस रूट पर सिग्नल की दिक्कत के कारण ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो रही है. इसे ठीक करने में समय लग सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi metro DMRC yamuna bank Blue Line