डीएनए हिन्दी: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की सोमवार को अचानक से तबीयत खराब हो गई. उन्हें लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ध्यान रहे कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन जेल में हैं.
सूत्रों के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से जीबी पंत अस्पताल लाया गया. जहां से बाद में उन्हें लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पातल में शिफ्ट कर दिया गया.
गौरतलब है कि 57 साल के सत्येंद्र जैन को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत 30 मई को गिरफ्तार किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.