अब दिल्ली में दुमका जैसी घटना, एकतरफा इश्क में नाबालिग को मारी गोली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 01, 2022, 01:13 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

अब दिल्ली में दिखा दुमका जैसा कांड. एकतरफा इश्क में अरमान अली नाम के शख्स ने नाबालिग लड़की को मारी गोली. नाबालिग की हालत नाजुक. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो हो रहा है वायरल...

डीएनए हिन्दी: झारखंड के दुमका में अंकिता को जिंदा जला कर मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि दिल्ली में एकतरफा इश्क का एक ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है. दिल्ली के संगम विहार इलाके में अरमान अली नाम के एक शख्श ने 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की को गोली मार दी है. यह मामला 25 अगस्त का बताया जा रहा है. गोली मारने वाले अरमान अली के बारे में बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से मेरठ के तेलई मुहल्ले का रहने वाला है. उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने अरमान अली को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले में पहले ही दो युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि अरमान अली ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया पर उसकी लड़की से जान पहचान हुई थी. बाद में लड़की ने उससे बात करनी बंद कर दी. उसी के कारण अरमान अली दुखी था. उसने लड़की की हत्या करने का फैसला लिया. इस काम में मदद के लिए अरमान ने बॉबी और पवन नाम के दो लड़कों से भी बात की. इन दोनों ने अरमान अली की मदद की. पुलिस का कहना है कि अरमान से अभी पूछताछ चल रही है.

यह भी पढ़ें, पत्नी ने नहीं परोसा खाना तो नाराज पति ने तकिये से दबाकर उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि लड़की भी संगम विहार इलाके में रहती है. वह स्कूल से जब वापस आ रही थी उसी वक्त अरमान अली ने लड़की को पीछे से गोली मारी. अरमान लड़की से एकतरफा इश्क करता था. लड़की को गोली कंधे पर लगी. उसे तुरंत बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. लड़की परिवार वालों का आरोप है कि अरमान उसे पहले से ही परेशान करता था. आते-जाते उसका पीछा करता था.

यह भी पढ़ें, अंकिता हत्याकांड: दूसरा आरोपी भी अरेस्ट, गिरिराज सिंह ने कहा-आरोपियों को मिले मौत की सजा

लड़की के पिता ने बताया कि अरमान उसे पिछले 1 साल से परेशान कर रहा था. उन्हें दो महीने पहले यह बात पता चली. उन्होंने बताया कि मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ खास कार्रवाई नहीं की. हालांकि, आरोपी युवक इस दौरान कुछ दिनों तो दिखा नहीं. लड़की के पिता का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद उनकी बेटी को वह गोली नहीं मार पाता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Crime Crime News in Hindi delhi crime news in hindi