स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले दिल्ली में 2,000 कारतूस बरामद, हाई अलर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 12, 2022, 01:55 PM IST

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2,000 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले मे पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछ का मकसद क्या था...

डीएनए हिन्दी: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के ठीक 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने बड़े साजिश का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने करीब 2,000 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कारतूस की बरामदगी दिल्ली के पूर्वी जिले से हुई है. पुलिस के आला-अधिकारियों ने शु्क्रवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2,000 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश हो रही है कि आखिर इसके पीछे का मकसद क्या है. 

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि आनंद विहार इलाके में एक सप्लायर कुछ लोगों को कारतूस देने पहुंचा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्पलायर को अरेस्ट कर लिया. उससे से पूछताछ के बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने छापेमारी में कुल 6 लोगों को अरेस्ट किया है. इस बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.

पुलिस इन लोगों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में दिल्ली में कारतूस लाने का मकसद क्या था. इसका कहां इस्तेमाल होने वाला था. 

ध्यान रहे कि कल ही यह खबर आई थी कि दिल्ली में 100 से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में खामियां देखने को मिली थीं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया था. जिसमें दिल्ली की कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में भारी खामी देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें, 75वें स्वतंत्रता दिवस के पहले राजधानी में आतंकी हमले का खतरा? सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां

गौरतलब है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की फुलप्रूफ सिक्योरिटी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Crime News delhi police alert 75th independence day