Jharkhand: एक बकरे की लग रही लाखों में कीमत, इस वजह से 25 लाख तक देने के लिए तैयार हैं लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 08, 2022, 09:37 PM IST

अल्लाहरक्खा को देखने दूर-दराज से लोग आ रहे हैं

धनबाद के महुदा सिंगडा बस्ती में मौलवी ने एक बकरे को लेकर कुछ ऐसी बात कही कि देखते ही देखते 16 हजार के बकरे की कीमत  25 लाख तक पहुंच गई है.

डीएनए हिंदी: बकरीद में कुर्बानी के लिए महुदा  के सिंगडा बस्ती में मदनी अंसारी ने एक बकरा खरीदा था. आज उस बकरे की चर्चा पूरे देश में हो रही है और लोग उसकी तस्वीरें धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं 16 हजार के उस बकरे की कीमत 25 लाख तक पहुंच गई है. हालांकि, बकरे के मालिक को उम्मीद है कि शायद बॉलीवुड स्टार सलमान खान या आमिर खान बकरे को खरीदने के लिए उससे संपर्क करें. जानिए ऐसी क्या खास बात है उसमें.

गर्दन और पीठ पर लिखा है अल्लाह
मदनी अंसारी ने बताया कि एक दिन बकरे वह बकरे की सफाई कर रहा था. इस बीच उसने बकरे की गर्दन के और पीठ पर उर्दू में अल्लाह लिखा हुआ देखा था.  इस बारे में उसने मौलवी को बताया और जब मौलवी ने उस बकरे को देखा तो वह भी हैरान रह गए थे. उर्दू में अल्लाह लिखे होने की पुष्टि खुद मौलवी ने की है. 

इस खबर के सामने आने के बाद उस बकरे की कीमत में इतना बड़ा उछाल आ गया है. बकरे के मालिक ने उसकी कीमत 25 लाख रूपये रखी है. अब देखना है कि मालिक को बकरे की मन-मुताबिक कीमत मिलती है या नहीं. 

यह भी पढ़ें: Covid-19: मुंबई में फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में आए 42% नए केस

अब तक 22 लाख लग चुकी है कीमत 
धनबाद के इस बकरे का नाम अल्लाहरखाह है. लोग लाखों रुपप की कीमत देकर देने के लिए तैयार हैं. बकरे की खासियत के कारण अब तक 22 लाख की बोली लग चुकी है. हालांकि, मालिक ने इसकी कीमत 25 लाख तय की है. 

गर्दन पर उर्दू में अल्लाह लिखे होने की वजह से लोग इसे बहुत अच्छा संकेत मान रहे हैं. यही वजह है कि आस-पास के लोग रोज ही बकरे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बिहार में कौन सी खिचड़ी पक रही है, क्या बीजेपी को फिर झटका देंगे नीतीश कुमार?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

jharkhand Dhanbad weird news viral news