Diwali 2022: दिवाली पर कितने बजे चलेगी आखिरी मेट्रो, यहां जानें पूरा टाइमटेबल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2022, 09:27 AM IST

Representational Photo

Diwali 2022: दिवाली के मौके पर मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. आखिरी मेट्रो आम दिनों के मुकाबले जल्दी रवाना होगी. 

डीएनए हिंदीः दिवाली को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने अपने सभी कॉरिडोर में आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा के समय में बदलाव किया है. दिवाली के दिन आखिरी मेट्रो ट्रेन अपने टर्मिनल स्टेशनों से एक घंटे पहले रवाना की जाएगी. यात्रियों को लास्ट मेट्रो रात 10 बजे मिलेगी. पहले यह टर्मिनल स्टेशनों से रात 11 बजे शुरू होती थी. 

रात 10 बजे रवाना होगी आखिरी ट्रेन
DMRC के मुताबिक, दिवाली के दिन 24 अक्टूबर को सभी मेट्रो लाइन्स पर आखिरी मेट्रो ट्रेन अपने पहले स्टेशन से रोजाना के तय समय पर नहीं चलेगी. इसके बजाय सभी मेट्रो लाइन्स पर टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे रवाना हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आज शाम 5 बजे के बाद ही कर पाएंगे लक्ष्मी-गणेश का पूजन, घर और ऑफिस के 3 मुहूर्त  

दिन में नहीं पड़ेगा टाइमिंग पर फर्क
DMRC ने यह भी कहा है कि दिवाली के दिन केवल रात में आखिरी ट्रेन की टाइमिंग बदली गई है. इससे पहले पूरा दिन ट्रेन के समय पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यानी दिन के समय सभी लाइन्स पर मेट्रो ट्रेन अपने रोजाना के शेड्यूल के हिसाब से ही चलेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर