Double Murder in Delhi: परिवार वाले गए थे उत्तराखंड घूमने, इधर दिल्ली में सास, बहू की चाकूओं से गोदकर हत्या

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 16, 2022, 10:16 AM IST

दिल्ली में डबल मर्डर

दिल्ली के शहादरा इलाके में मंगलवार की सुबह एक घर से सास और बहू की हत्या की खबर आई है. बताया जा रहा है कि घर के बाकी लोग उत्तराखंड घूमने गए थे. इसी बीच बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अब हर पहलू से जांच कर रही है...

डीएनए हिन्दी: दिल्ली का शहादरा इलाके से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है. वेलकम थाने के सुभाष पार्क इलाके में एक घर में सास और बहू की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यह हत्या चाकू गोदकर की गई है. जब बदमाशों ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया उस वक्त घर में सिर्फ यही दोनों महिलाएं थीं. परिवार के बाकी लोग उत्तराखंड के नैनीताल घूमने गए थे.

मंगलवार की सुबह जब घर से बाकी सदस्य लौटकर आए तो किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला. बच्चों ने जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो घर में दोनों लाशें खून से लथपथ पड़ी थीं. घर से जूलरी और कैश भी गायब है. पहली नजर में पुलिस को लग रहा है कि किसी जानने वाले ने इस घटना को अंजाम दिया है. ध्यान रहे कि घर में एक कुत्ता भी था जिसे बदमाशों ने बांध दिया था.

मरने वालों की पहचान 70 साल की विमला देवी और 45 साल की डॉली राय के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों शव उनके बेडरूम में मिले हैं. एक ग्राउंड फ्लोर पर तो दूसरा शव फर्स्ट फ्लोर पर मिला है.पुलिस कह रही है कि घर में जबरन घुसने के सबूत नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में लग रहा है कि किसी जानने वाले इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं किसी पुरानी रंजीश की वजह से तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें, 11 साल पहले पत्नी की हत्या कर गया था तिहाड़, अब गर्लफ्रेंड की भी ले ली जान

विमला देवी के दो पोते 24 साल के सार्थक और 22 साल के शशांक राय का कहना है कि जब हम नैनीताल से लौटे तब हमें इसका पता चला.

यह भी पढ़ें, दिल्ली में एकतरफा प्यार में 24 साल के शख्स ने युवती को मारी गोली

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि वेलकम थाने को सुबह 4.30 बजे सुभाष पार्क के गली नंबर 12 से हत्या के संबंध में सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि दोनों महिलाएं बेडरूम में मरी पड़ी हुई हैं. पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हम हत्यारों को दबोच लेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.