By-Election Results Live: रामपुर और आजमगढ़ में BJP ने लगाई सेंध, संगरूर में AAP की करारी हार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2022, 04:17 PM IST

तीन लोकसभा सीटों पर हुए हैं उपचुनाव

Bypoll Election Result Live: देश की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज आएंगे. सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

डीएनए हिंदी: लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव (Bypolls Results) के लिए वोटों की गिनती जारी है. यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी आगे हैं और उनकी जीत लगभग पक्की हो गई है. पंजाब की  संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को झटका लगा है और अकाली दल को जीत हासिल हुई है. त्रिपुरा में सीएम माणिक साहा चुनाव जीत गए हैं और एक सीट पर जीत के साथ कांग्रेस ने भी खाता खोल लिया है. आंध्र प्रदेश की अटमाकुर सीट पर YSR कांग्रेस को बंपर जीत हासिल हुई है.

चुनाव नतीजों में हार देखकर समाजवादी पार्टी ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. रामपुर में सपा उम्मीदवार ने मोहम्मद आसिम रजा ने कहा है कि रामपुर में सपा को ठीक से प्रचार ही नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- Shiv Sena नेता संजय राउत का बागियों पर तंज- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में

दोपहर 2:15 बजे तक के रुझान

  • संगरूर सीट पर अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान 6,245 वोटों से आगे
  • रामपुर में सपा हारी, बीजेपी के घनश्याम लोधी जीते
  • दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर दुर्गेश पाठक जीते
  • आंध्र प्रदेश की अटमाकुर सीट पर YSR कांग्रेस को मिली जीत
  • त्रिपुरा में एक सीट पर नतीजा बाकी, बीजेपी 2-1 से आगे
  • झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट को निर्णायक बढ़त 

यह भी पढ़ें-Shiv Sena के 15 बागी विधायकों को दी गई Y+ कैटगरी की सुरक्षा, गुवाहाटी में मीटिंग शुरू

दोपहर 1 बजे तक के रुझान

  • रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 14,195 वोटों से आगे, सपा पिछड़ी
  • आजमगढ़ में करीबी लड़ाई, धर्मेंद्र यादव 848 वोटों से पीछे
  • संगरूर सीट पर अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान 5,628 वोटों से आगे
  • आंध्र प्रदेश की अटमाकुर सीट पर YSR कांग्रेस को निर्णायक बढ़त
  • दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक जीते
  • झारखंड की मंडार सीट पर कांग्रेस की शिल्पी नेहा टिर्की आगे
  • त्रिपुरा की चार में दो सीट पर बीजेपी जीती, एक पर कांग्रेस को जीत, एक सीट पर आगे चल रही है बीजेपी

माणिक साहा जीते, कांग्रेस का भी खुल गया खाता
त्रिपुरा में अगरतला सीट पर कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने बीजेपी के अशोक सिन्हा को हराया. बारडोवली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और सीएम माणिक साहा जीते. जुबराजनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मलिना बेदनाथ ने सीपीएम उम्मीदवार को हरा दिया है.

दोपहर 12 बजे तक के रुझान:-

  • रामपुर सीट पर सपा के आसिम रजा 3,957 वोटों से आगे चल रहे हैं
  • आजमघढ़ में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने धर्मेंद्र यादव पर 5,033 वोटों की लीड बना ली है
  • संगरूर सीट पर AAP उम्मीदवार गुरमैल सिंह 2,592 वोटों से पीछे चल रहे हैं
  • झारखंड की मंडार सीट पर आगे निकली कांग्रेस
  • दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक 10 हजार वोटों से आगे
  • आंध्र प्रदेश की अटमाकुर सीट पर YSR कांग्रेस को भारी बढ़त
  • त्रिपुरा की बारडोवली सीट पर जीते माणिक साहा, दो सीटों पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे

सुबह 11 बजे तक के रुझान:

  • संगरूर में अकाली दल आगे, AAP दे रही कड़ी टक्कर
  • आजमगढ़ सीट पर धर्मेंद्र यादव ने निरहुआ को पछाड़ दिया है
  • रामपुर सीट पर सपा के आसिम रजा, बीजेपी के धनश्याम लोधी से आगे चल रहे हैं
  • त्रिपुरा में तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है
  • आंध्र प्रदेश की अटमाकुर सीट पर YSR कांग्रेस आगे चल रही है
  • दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक आगे
  • झारखंड की मंडार सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में अच्छी लड़ाई चल रही है, फिलहाल बीजेपी आगे

 

सुबह 10 बजे:

  • आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव और बीजेपी के निरहुआ के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.
  • रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के असीम रजा ने बीजेपी के घनश्याम लोधी पर बड़ी बढ़त बना ली है.
  • संगरूर में AAP के गुरमैल सिंह और अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान के बीच काफी करीबी लड़ाई देखने को मिल रही है.
  • दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं.
  • त्रिपुरा की चार में से तीन सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस आगे.

शुरुआती रुझानों में आजमगढ़ सीट पर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सपा के धर्मेंद्र यादव से आगे निकल गए हैं. वहीं, संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के गुरमैल सिंह और अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.

आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रहे अखिलेश यादव और रामपुर सीट से सांसद रहे आजम खां के विधायक बनने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव, बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और बसपा के गुड्डू जमाली के बीच त्रिकोणीय लड़ाई ने मामले को काफी रोचक बना दिया है. वहीं, रामपुर में आजम खान ने जेल से आने के बाद खूब ताकत झोंकी है. 

खास बात यह है कि फिलहाल आजमगढ़ की सीट से बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ की जीत हुई है. उन्होंने अखिलेश के यादव को करारी शिकस्त दे दी है.

यह भी पढ़ें- By Election Results: आजमगढ़-रामपुर में गढ़ बचाएंगे अखिलेश यादव या योगी का दिखेगा दम?

त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर आएंगे नतीजे
पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा की चार सीटों अगरतला, जुबराजनगर, सुरमा और टाउन बारडोवली में उपचुनाव हुए हैं. बिप्लब देब को सीएम पद से हटाए जाने के बाद माणिक साहा को विधायक बनना ज़रूरी है. वह टाउन बारडोवली सीट से उपचुनाव में उतरे हैं. इसके अलावा, झारखंड में रांची जिले की मंदार, आंध्र प्रदेश में आत्माकुरु और दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे.

संगरूर में भगवंत मान के लिए चुनौती 
पंजाब का सीएम बनने के बाद भगवंत मान ने संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर लगातार दो बार जीतने वाले भगवंत मान के लिए इस सीट को बरकरार रखना बेहद ज़रूरी हो गया है. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर रोड शो और रैलियां करके पूरी ताकत भी झोंकी है. कांग्रेस पार्टी ने भी इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.