Electric Vehicle Owners के लिए गुड न्यूज, केजरीवाल ने किया यह ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 18, 2022, 02:16 PM IST

अगले दो महीने में दिल्ली को ऐसे 100 चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे.

Electric Charging Stations: अगले दो महीने में दिल्ली को 100 चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के फैसले के तहत दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को अगले दो महीने में 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐसे 11 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और कहा कि इन चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरी बदलने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

उन्होंने कहा, "इससे पहले बैटरी बदलने के केंद्र और चार्जिंग स्टेशन अलग-अलग होते थे. लेकिन अब ये सुविधा एक ही जगह उपलब्ध होगी. इन 11 स्टेशनों पर चार्जिंग के 73 प्वाइंट हैं. अगले दो महीने में दिल्ली को ऐसे 100 चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे."

पढ़ें- Indian Army के वाहनों में होगा बड़ा बदलाव, जानिए क्या तैयारी की जा रही है

महत्वाकांक्षी दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अगस्त 2020 में लाया गया था. इसका लक्ष्य 2024 तक कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करना है.

पढ़ें- भारतीयों को पसंद आ रहा है TVS का ये Electric Scooter, कंपनी की हुई बंपर कमाई

दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष जैसमीन शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति की है और सिर्फ कैबिनेट ही उनसे सवाल पूछ सकता है." सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के योजना विभाग ने शाह को आम आदमी पार्टी (आप) के "आधिकारिक प्रवक्ता" के तौर पर काम करते हुए ‘‘सरकारी पद का दुरुपयोग’’ करने के आरोप में सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Arvind Kejriwal electric vehicle