Delhi MCD Election में AAP ने नहीं दिया टिकट, गुस्से में टावर पर चढ़ गए पूर्व पार्षद, जमकर हुआ ड्रामा

| Updated: Nov 13, 2022, 04:13 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव में अपने उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के आने के बाद से ही कई नेता नाराज हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए अब राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने भी कई उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. टिकट मिलने के बाद जहां कुछ नेताओं ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है तो टिकट न मिलने पर कई नेता नाराज हैं.

दिल्ली के गांधी नगर सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन भी इन्हीं में  शामिल हैं. टिकट न मिलने पर पार्षद रविवार को बिजली के पोल पर चढ़ गए और हाईवोल्टेज ड्रामा किया. पार्षद को पोल पर चढ़ा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस से लेकर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.  

पढ़ें- Crime News: बेटे के बाथरूम जाने की जिद पर शराबी पिता ने कर दी हत्या, दादी की शिकायत पर खुला राज

टावर पर चढ़कर पार्टी से मांगे अपने कागज, पाठक को ठहराया जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी के नेता हसीब उल हसन गांधी नगर के पूर्व पार्षद हैं. वह टिकट न मिलने पर रविवार को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास लगे बिजली के पोल पर चढ़ गए. उन्होंने टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी.

उल हसन ने कहा कि मैंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर पार्टी के लिए काम किया. मुझे आखिरी समय पर पार्टी के नेताओं ने धोखा दिया है. उल हसन ने कहा कि मैं पार्टी से टिकट नहीं मांग रहा हूं. मुझे मेरे कागज वापस दे दो, ​​जिस से मैं निर्दलिय अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकूं.

उन्होंने कहा पार्टी द्वारा पेपर वापस न देने पर मेरी मौत के जिम्मेदार दुर्गेश पाठक होंगे. नीचे खड़े लोग आप नेता हसीब उल हसन से नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड कर्मी उन्हें उतारने का प्रयास करते दिखे.

पढ़ें- अस्पताल में कराया था ​पथरी का ऑपरेशन, 7 माह बाद गायब मिली होमगार्ड की किडनी
 

शनिवार शाम आप ने जारी की आखिरी लिस्ट

अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में निगम चुनाव में टिकट की इच्छा रखने वाले नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू किया. शनिवार शाम को आप ने 117 उम्मीदवारों के साथ अपनी दूसरी और आखिरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी के कई नेताओं को अपने उम्मीदवार बनने की उम्मीद थी. लिस्ट में नाम न मिलने पर उन्होंने पार्टी नेताओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.