Heavy Rainfall: लगातार बारिश से गंगानगर शहर में स्थिति बिगड़ी, मदद के लिए सेना पहुंची 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 15, 2022, 02:21 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ganganagar के जिलाधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि सेना के साथ मिलकर नगर परिषद, नगर विकास न्यास, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और होमगार्ड की टीम बनाई गई हैं और इन्हें प्रभावित इलाकों में जल निकासी के लिए भेजा गया है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर शहर में लगातार तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण ज्यादातर हिस्सों में जलभराव हो गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गंगानगर में लगातार तीन दिन से भारी बारिश से पैदा हुई जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी थी और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह हालात का जायजा लिया.

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गंगानगर तहसील में 260 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. विभाग के अनुसार, शहर और जिले के बाकी इलाकों में बीते तीन दिन से बारिश हो रही है और यह दौर अभी जारी रहने का अनुमान है. गंगानगर से विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने सेना से पानी निकासी के लिए 100 पंप उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया था और सेना ने 60 पंप उपलब्ध करा दिए है.

पढ़ें- Rain: महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश से बुरा हाल, जानिए 5 बड़े अपडेट

उन्होंने बताया कि इस बीच बारिश जारी रहने की आशंका को देखते हुए निचले स्थानों में रहने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था सरकारी स्कूलों और धर्मशालाओं में की गई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से इन लोगों के भोजन पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है.

पढ़ें-IMD Alerts: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

जिलाधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि सेना के साथ मिलकर नगर परिषद, नगर विकास न्यास, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और होमगार्ड की टीम बनाई गई हैं और इन्हें प्रभावित इलाकों में जल निकासी के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पानी की निकासी के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है.

पढ़ें- उफान पर बिहार की नदियां, बाढ़ का खतरा और बढ़ा, सुरक्षा के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर

इस बीच जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश के मद्देनजर आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे बिजली के खंभों से दूर रहें तथा धैर्य बनाये रखें. मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में गंगानगर के साथ-साथ उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अलवर, डूंगरपुर और जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. विभाग के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक बारिश गंगानगर तहसील में 260 मिलीमीटर और खेरवाड़ा, उदयपुर में 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे में राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर