'हिन्दी क्यों नहीं पढ़ा रहे...' पूछने पर इस्लामिक मिशन स्कूल ने बच्ची को निकाला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 30, 2022, 10:06 AM IST

अलीगढ़ का इस्लामिक मिशन स्कूल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बच्ची को सिर्फ इसलिए स्कूल से निकाल दिया गया क्योंकि उसके पिता ने स्कूल प्रशासन से बस यह पूछ दिया था कि हमारी बच्ची को हिन्दी क्यों नहीं पढ़ाई जा रही है...

डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक शर्मनाक खबर आ रही है. यहां एक मासूम बच्ची को स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसके पिता ने बस यह पूछ दिया था कि स्कूल में हिन्दी क्यों नहीं पढ़ाई जा रही है. बच्ची अभी नर्सरी की छात्रा है. न्याय के लिए बच्ची के परिवार वालों ने डीएम से गुहार लगाई है. डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं. 

हमारे सहयोगी चैनल जी न्यूज से बात करते हुए बच्ची के पिता मोहम्मद आमिर ने बताया कि मैंने अपनी बच्ची का एडमिशन इस्लामिक मिशन स्कूल (Islamic Mission School) में नर्सरी में कराया था. उन्होंने कहा कि हम लोग 6 महीने के बाद स्कूल आए और प्रशासन से पूछा कि मेरी बच्ची को हिन्दी क्यों नहीं पढ़ाई जा रही है. इस दौरान स्कूल संचालक ने हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और हमारे ऊपर ही बदसलूकी का आरोप लगा दिया.

यह भी पढ़ें, यूपी का एक ऐसा गांव जिसके नाम की कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे!

मोहम्मद आमिर का आरोप है कि इसके बाद मेरी बच्ची को स्कूल से निकाल दिया गया. उन्होंने अलीगढ़ के डीएम से लिखित शिकायत की है. आमिर का कहना है कि डीएम ने मुझे आश्वासन दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई होगी. आमिर ने बताया कि डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी का जिम्मा सौंपा है.

आमिर का कहना है कि जब मैंने पूछा कि स्कूल में हिन्दी क्यों नहीं पढ़ाई जाती है तो स्कूल के संचालक ने कहा कि आपसे पूछकर थोड़े ही पढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें, शर्मनाक: उत्तर प्रदेश के इन बच्चों की कहानी पढ़कर आपकी आंखें हो जाएंगी नम!

इधर बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. जांच टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.