'Congress छोड़ने से पहले गया था मंदिर, भगवान ने कहा भाजपा में शामिल हो जाओ'- दिगंबर कामत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 15, 2022, 01:13 PM IST

गोवा में कांंग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ बीजेपी से हाथ मिला लिया है लेकिन इस बीच दिगंबर कामत ने कहा है कि उन्होंने भगवान से पूछकर पार्टी छोड़ी है.

डीएनए हिंदी: गोवा में चुनावों से पहले जिन कांग्रेस विधायकों ने चुनाव जीतकर पार्टी न छोड़ने की भगवान की कसमें खाईं थी, उन सभी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच ही पार्टी छोड़ दी है. इन विधायकों में राज्य के पूर्व सीएम दिगंबर कामत भी शामिल हैं. गुरुवार को जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो कामत ने अजीबोगरीब जवाब दिया. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि उन्होंने भगवान की सहमति के बाद ही बीजेपी की सदस्यता ली है.

गोवा में दलबदल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि वह भगवान में विश्वास करते हैं और यह सच है कि चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ने की शपथ ली थी. उन्होंने कहा,"मैं फिर से मंदिर गया और भगवान से पूछा कि क्या करना है. भगवान ने मुझसे कहा कि जो तुम्हारे लिए सबसे अच्छा हो वही करो.”

हैवानियत: बेटी की दूसरी शादी करने पर नाक, कान काटकर अपने साथ लेते गए हमलावर

दरअसल, जिन विधायकों ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ली थी उन सभी ने चुनावों से पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी न छोड़ने की शपथ ली थी. इन विधायकों मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च में ले जाकर पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई थी लेकिन अब 11 में से 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ गोवा में एक बार फिर पार्टी को हाशिए पर खड़ा कर दिया है.

गुजरात में 5 युवकों ने प्रेमी को बंधक बनाकर उसके सामने ही प्रेमिका से किया गैंगरेप

विधायकों को कोस रही है कांग्रेस

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की सोच को दिवालिया तक बताया है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “उन्होंने मंदिरों में शपथ ली कामत ने कई बयान दिए. उन्होंने शपथ पढ़ी. इससे पता चलता है कि वे कितने दिवालिया हो गए हैं.”

इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव में कांग्रेस की टिकट वितरण प्रणाली को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हमें यह महसूस करना होगा कि हम किस तरह के लोगों को टिकट देते हैं उनके लिए सत्ता ही सब कुछ है, विचारधारा कुछ भी नहीं है.”

पति प्रताड़ित करता था और देखते ही देखते बरेली की शबनम हो गई शिवानी!

कांग्रेस की ही बढ़ गई मुसीबत

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी 12 राज्यों की भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. पार्टी का दावा है कि यह यात्रा बीजेपी को राजनीतिक तौर पर बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने बीजेपी को परेशान करने का दावा किया है तो दूसरी ओर गोवा के इन 8 विधायकों ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस के लिए ही मुसीबतें बढ़ा दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

congress goa Digambar Kamat Pramod Sawant