जानें, हरियाणा सरकार ने क्यों किया गुरुग्राम के Kingdom of Dreams को सील

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 15, 2022, 05:56 PM IST

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

Kingdom of Dreams: गुरुग्राम में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय किंगडम ऑफ ड्रीम्स को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से सील कर दिया गया है. पिछले कई सालों से हरियाणा विकास प्राधिकरण का किराया नहीं देने के चलते किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील किया गया है...

डीएनए हिन्दी: गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams) को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Shehri Vikas Pradhikaran) की तरफ से सील कर दिया गया है. पिछले कई सालों से हरियाणा विकास प्राधिकरण का किराया नहीं देने के चलते किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील किया गया है.

किंगडम ड्रीम्स के संचालक गगन शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बीच 2008 में लीज हुई थी. इसके तहत करीब 5 एकड़ के करीब जमीन पर इस आलीशान किंगडम ऑफ ड्रीम्स बनाया गया है. इसके एवज में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को 36 लाख रुपये प्रति महीना किराया देना तय हुआ था. 

हरियाणा विकास प्राधिकरण का कहना है कि काफी समय से बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी किंगडम ऑफ ड्रीम्स मैनेजमेंट की तरफ से इस बकाया राशि को नहीं भरा जा रहा था. किंगडम ऑफ ड्राम्स के ऊपर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. 

यह भी पढ़ें, Haryana: राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल, कहां होगा डेरा प्रमुख का ठिकाना

गौरतलब है कि गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स को एक बेहतरीन और आलीशान जगह के तौर पर देखा जाता है. इससे गुरुग्राम के टूरिज्म को भी काफी बढ़ावा मिला है. टूरिस्टों के अलावा यह दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के बीच भी हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर