डीएनए हिंदी: हरियाणा के हाईटेक सिटी गुरुग्राम में बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है. तीन बदमाशों ने सेक्टर 29 के इलाके में एक वकील को चाकू दिखाकर मर्सडीज कार ही लूट ली. बदमाश कार लेकर फरार हो गए हैं. यह वारदात तब हुई जब शख्स टॉयलेट जाने के लिए अपनी कार से उतरा था, तभी बदमाशों ने चाकू दिखाकर कार लूट ली.
सेक्टर 66 में रहने वाले वकील अनुज बेदी ने अपने साथ हुई वारदात की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. यह घटना गुरुवार रात करीब 8.50 बजे की है. अनुज बेदी के साथ लूट सेक्टर 29 इलाके में फायर स्टेशन और ऑडी शोरूम चौक के बीच हुई है.
शिकायतकर्ता ने कहा, 'मैं सेक्टर 29 में एक लिकर शॉप से अपनी सफेद रंग की मर्जडीज-C220 कार से लौट रहा था. मैंने ऑडी शोरूम चौक ठीक आगे सड़क किनारे कार रोकी और टॉयलेट के लिए चला गया.'
Pathaan Row: 6वें दिन भी नहीं थमा 'बेशर्म रंग' पर विवाद, कई राज्यों में शाहरुख-दीपिका का विरोध, क्या रिलीज हो पाएगी पठान?
चाकू दिखाकर बदमाशों ने लूटी कार
'मैंने अपनी कार चालू रखी थी, जब मैं वापस लौटा तो एक हुंडई कार पीछे से आकर मेरी कार के सामने खड़ी हो गई. उसमें से तीन आदमी निकले और एक ने चाकू दिखाकर मुझे पकड़ लिया और धमकाने लगा. फिर वे मेरी कार लेकर फरार हो गए.'
Pathaan के बाद Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki पर मुसीबत, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने दर्ज किया केस, CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 382 के तहत केस दर्ज कर लिया है. जबरन छीना-झपटी पर यह धारा लगाई जाती है. कॉमन इंटेंशन के लिए धारा 34 भी लगाई गई है. पुलिस केस की पड़ताल में जुटी है. पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को तलाश रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.