डीएनए हिंदीः वाराणसी में श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस (Gyanvapi Case) में बड़ी खबर सामने आई है. मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे वकील अभय नाथ यादव (Abhay Nath Yadav) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया. इसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि 3 अगस्त को इस मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट में बहस होनी थी.
देर रात अचानक बिगड़ी तबियत
जानकारी के मुताबिक अभय नाथ यादव की देर रात 10.30 बजे अचानक तबियत बिगड़ गई. परिजन उन्हें लेकर मकबूल रोड स्थित एक अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो गई. उनके परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं. अभयनाथ यादव पिछले 35 वर्षों से वकालत कर रहे थे और 3 वर्षों से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता थे.
ये भी पढ़ेंः पात्रा चॉल घोटाला क्या है? क्यों संजय राउत को किया गया है गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट में भी होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी होनी है. सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते में इस मामले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा था कि अभी उस मामले में निचली अदालत में सुनवाई चल रही है, इसलिए इस पर हम अभी सुनवाई नहीं करेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 'Romeo' ने बढ़ाई भारतीय नौसेना की ताकत, जानें क्यों गेमचेंजर कहे जा रहे हैं ये हेलीकॉप्टर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.