Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' का साइंस्टीफिक सर्वे होगा या नहीं? हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 21, 2022, 09:41 AM IST

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.  

Gyanvapi Masjid: पिछली सुनवाई में होईकोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. 

डीएनए हिंदीः वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Masjid) में मिले सर्वे के दौरान मिले 'शिवलिंग' की साइंटिफिक जांच की मांग को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से याचिका दायर की है. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में आज सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) से जवाब मांगा था. 

हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एएसआई से हलफनामा पेश करने को कहा था लेकिन एएसआई के डायरेक्टर जनरल का हलफनामा दाखिल नहीं होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई थी. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के कल्चरल डिपार्टमेंट पर दस हजार रुपये का हर्ज़ाना लगाया था. इस मामले में आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट हिंदू पक्ष की याचिका पर फैसला सुना सकता है.  

ये भी पढ़ेंः गुजरात में आज रैलियों का मेगा मंडे! PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे जनसभा, केजरीवाल का रोड शो

निचली अदालत ने खारिज की थी मांग
शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर निचली अदालत में भी याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर अक्टूबर में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराए जाने के अनुरोध वाली याचिका को जिला कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 
 
क्या है मामला  
कोर्ट के आदेश के बाद इसी साल मई में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया गया था. इस सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के वजूखाने से शिवलिंग रूप की आकृति मिली थी. हिंदुओं ने मांग की है कि इस शिवलिंग की पूजा का उन्हें अधिकार दिया जाए. इसके अलावा मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित किया जाए. परिसर का पूरा अधिकार हिन्दुओं को ही सौंपा जाए. कोर्ट तीनों मामलों में सुनवाई कर रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ASI Gyanvapi Case shivling Hindu Paksha gyanvapi masjid varanasi high court