Delhi Monsoon Update: NCR में झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से मिली राहत, जलजमाव और जाम से पब्लिक परेशान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 12, 2022, 12:45 PM IST

दिल्ली बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश से मौसम खुशहाल हो गया, लेकिन जलजमाव और ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है...

डीएनए हिन्दी: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मंगलवार की सुबह बड़ी राहत मिली. कई दिनों से उमस झेल रहे NCR वालों ने झमाझम बारिश का आनंद लिया. सुबह से ही राजधानी में तेज बारिश की खबर है. मौसम विभाग ने भी अपने पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार जताए थे. राजधानी के लोगों को भले ही गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन जगह-जगह जलजमाव और ट्रैफिक जाम से पूरा एनसीआर परेशान है. दिल्ली और गुरुग्राम के हालात सबसे खराब रहे. बारिश की वजह से यहां गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. ध्यान रहे कि सोमवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी.

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में मंगलवार की सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से पूरे एनसीआर में जलजमाव देखने को मिला. करीब 8.30 के बाद एनसीआर मे गाड़ियां रेंगने लगीं. 

इस बार मानसून में दिल्ली में कम बारिश देखने को मिली थी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 1 से 10 जुलाई के बीच सिर्फ 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह औसत से काफी कम है. एक्सपर्ट की मानें तो दिल्ली में कम बारिश की वजह ओडिशा में बना कम दबाव का एक क्षेत्र था. इसकी वजह से मानसून उत्तर की तरफ न बढ़कर पश्चिम (गुजरात) की तरफ बढ़ गया.

यह भी पढ़ें, आंधी-बारिश से जामा मस्जिद को नुकसान, गुंबद क्षतिग्रस्त, दो घायल

पश्चिम और मध्य भारत में भी भारी बारिश की खबर है. गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भारी बारिश की वजह से कई नदियों के जलस्तर में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है. यहां 3 लोगों के लापता होने की भी खबर है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. 

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात के डांग, नवसारी, वलसाड़, तापी और सूरत में भारी बारिश की चेतावनी जारी जारी की गई है. बारिश से हो रही तबाही को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर