नेपाल में भारी बारिश से बिहार में बाढ़ की आंशका, ऑरेंज अलर्ट जारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 28, 2022, 06:28 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर बिहार में पहले ही भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. अब नेपाल में बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ से स्थिति और खराब होने की आशंका है...

डीएनए हिन्दी: उत्तर बिहार (North Bihar) में पहले ही भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. अब नेपाल में बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और खराब होने की आशंका है. नेपाल से सटे पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

सेंट्रल वॉटर कमिशन(CWC) ने उत्तरी बिहार के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. आईएमडी (IMD) के आंकड़ों से पता चला है कि मंगलवार बिहार और उससे सटे हिमालय के क्षेत्र में भारी बारिश हुई  है.

यह भी पढ़ें, बिहार के 5 जिलों में आकाशीय बिजली का भीषण कहर, हादसों में 4 लोगों की हुई मौत

सीडब्ल्यूसी के एक अधिकारी ने कहा, 'नेपाल क्षेत्र में कोसी और बागमती के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की सूचना है. इन ट्रांसबाउंड्री नदियों में जल स्तर उत्तरी बिहार में बढ़ सकता है.' आईएमडी ने बुधवार को बिहार, बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना जताई है.

सीडब्ल्यूसी के अनुसार, बिहार के सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी मंगलवार की सुबह 48.69 मीटर के स्तर पर बह रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

bihar flood Bihar News heavy rainfall