High-speed rail in India: पटरियों पर जल्द दौड़ेंगी सेमी बुलेट ट्रेनें, सिर्फ 5 घंटे में होगा दिल्ली से पटना का सफर!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2022, 06:19 PM IST

सेमी बुलेट ट्रेनें

इंडियन रेलवे के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन ने देश में ट्रेनों की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी पूरी कर ली है...

डीएनए हिन्दी: इंडियन रेलवे के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) ने देश में ट्रेनों की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी पूरी कर ली है. RDSO ने इसके लिए 100 ट्रेन सेट खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. 

वर्तमान में भारत में सबसे तेज तेज चलने वाली ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है. वहीं, देश में शताब्दी और राजधानी ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ रही हैं.

ट्रेनों की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा होने का मतलब है कि दिल्ली से वाराणसी की दूरी सिर्फ 4 घंटे में पूरी कर ली जाएगी. वहीं दिल्ली से पटना 5 घंटे में और दिल्ली से कोलकाता 7.30 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. 

क्या Bullet Train का काम रोकेगी महाराष्ट्र सरकार? अजित पवार ने कही यह बात

एयरपोर्ट पर रिपोर्टिंग टाइम, चेक इन और सुरक्षा जांच के समय को माइनस कर दें तो 1,000 किलोमीटर तक के सफर के लिए भारतीय रेलवे हवाई जहाज को टक्कर देने लगेगा.

लाइव हिन्दुस्तान में के साथ बातचीत करते हुए RDSO के महानिदेशक संजीव भुटानी ने बताया कि आने वाले दिनों में बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए हम कई दिशा में काम कर रहे हैं. इसके लिए हम 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए 100 ट्रेन सेट खरीदने की तैयारी में हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

भुटानी ने बताया कि इन ट्रेनों के दोनों सिरों पर पावर यूनिट होगी. पटरियों पर इनके ट्रायल का काम भी तेजी से चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bullet Train High speed rail indian Railway