डीएनए हिन्दी: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की खुफिया टीम ने जासूसी करने के आरोप में भारतीय सेना (Indian Army) के एक जवान को अरेस्ट किया है. इस पर सेना से जुड़े संवेदनशील और रणनीतिक जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को भेजने के आरोप हैं. बताया जा रहा है कि एक महिला द्वारा हनीट्रैप (Honey Trap) में फंसाए जाने के बाद से यह गोपनीय दस्तावेज उनसे साझा करता था. जवान की पहचान शांतिमय राणा (Shantimoy Rana) के रूप में हुई है. इस जवान की उम्र 24 साल है और यह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. शांतिमय राणा 2018 से सेना में है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, राजस्थान खुफिया विभाग के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने जवान की गिरफ्तारी पुष्टि की है. खुफिया विभाग आईएसआई एजेंट की गतिविधियों पर नजर रख रही थी और पिछले कई दिनों से जानकारी इकट्ठा कर रही थी.
यह भी पढ़ें, हुस्न के जाल में फंस जाते हैं सेना के अधिकारी, जानिए क्या है यह खेल
उमेश मिश्रा ने बताया कि जवान कुछ साल पहले से सोशल मीडिया पर गुरनूर उर्फ अंकिता नाम की महिला के संपर्क में था. महिला ने जवान से कहा था कि वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में काम करती है. महिला ने जवान के पैसे देने का भी वादा किया था. बशर्ते जवान उसे सेना से जुड़ीं कुछ तस्वीरें और दस्तावेज उपलब्ध कराए. जवान महिला के झांसे में फंस गया और उसे संवेदनशील दस्तावेज और तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी. दावा किया जा रहा है कि जवान के खाते में पैसे भी आ रहे थे. उसकी भी जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि जवान को जोधपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया. मिश्रा ने बताया कि आरोपी जवान से विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने जयपुर स्थित संयुक्त जांच केंद्र में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह 2018 से भारतीय सेना में है और लंबे समय से व्हाट्सऐप चैट और व्हाट्सऐप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के जरिए पाकिस्तानी महिला एजेंटों के संपर्क में था.
यह भी पढ़ें, हनी ट्रैप में फंसा Airforce का जवान, ISI से जुड़े हो सकते हैं तार!
पूछताछ में साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर