देखें वीडियो, कोलकाता में लोक कलाकारों के साथ नृत्य करतीं सीएम ममता बनर्जी!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 15, 2022, 04:05 PM IST

लोक कलाकारों के साथ नृत्य करतीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कोलकाता में लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया और 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का नृत्य खूब वायरल हो रहा है...

डीएनए हिन्दी: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोलकाता में भी इसका भव्य आयोजन हुआ. कोलकाता का आयोजन एक मायने में खास रहा. यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोक कलाकारों के साथ नृत्य कर 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया. ममता के नृत्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोमवार को कोलकाता में आजोयित ध्वाजारोहण कार्यक्रम के बाद कई सांस्कृति आयोजन हुए. उन्हीं में एक कार्यक्रम में लोक कलाकार नृत्य कर रहे थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को रोक नहीं पाईं और उन लोक कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य करने लगीं.

यह भी पढ़ें, बिहार में एक ऐसा मंदिर जहां देवताओं के साथ होती है शहीदों की भी पूजा!

इसके पहले स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे पहले आजादी की लड़ाई में जान गंवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा को बनाए रखना होगा. उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराया था. हमें उनके इस पवित्र विरासत को संरक्षित और बचाए रखना है.

उन्होंने ट्विवटर पर पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा है कि हम अपने पूर्वजों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया. देश के लोगों को उनकी पवित्र विरासत को संरक्षित रखना चाहिए और लोकतांत्रिक मूल्यों तथा लोगों के अधिकारों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें, राजधानी दिल्ली में कैसा था जश्न-ए-आजादी का पहला दिन, जानें विस्तार से

एक अन्य ट्वीट में ममता ने लिखा है कि इस महान राष्ट्र के लोगों से मेरा वादा है कि मैं अपने सपनों के भारत के लिए हर दिन प्रयास करूंगी. आप बताएं कि आपके सपनों का भारत कैसा है?

ध्यान रहे कि आजादी के 75वें साल पूरे होने पर भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. देश भर में कई आयोजन किए गए हैं. सोमवार को पूरे देश में कई जगहों पर भव्य समारोह आयोजित हुए. सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया गया. लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान किया गया. साथ ही सार्वजनिक कार्यालयों पर भी राष्ट्रध्वज फहराया गया.

ध्यान रहे कि सोमवार की सुबह दिल्ली में लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

75th independence day mamata banerjee dance 75 years of independence