देखें, चीते की तरह लगाई दौड़ और यूं बचाई ट्रैक पर गिरे शख्स की जान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 24, 2022, 06:08 PM IST

शख्स की जान बचाते हुए सतीश कुमार

Viral Video: पश्चिम बंगाल से एक वीडियो आया है जो सबके लिए प्रेरणादायी है. इसमें एक रेलवे स्टाफ एक व्यक्ति की जान बचाते हुए दिख रहा है...

डीएनए हिन्दी: पश्चिम बंगाल से एक वीडियो आया है जो सबके लिए प्रेरणादायी है. इस वीडियो को शेयर किया है रेलवे मंत्रालय ने. इसमें एक रेलवे स्टाफ सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति की जान बचाते हुए दिख रहा है. 

24 सेकेंड का यह वीडियो पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले से बालिचक रेलवे स्टेशन का है. यह वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी का है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है.

इसमें हम देखते हैं कि रेलवे कर्मचारी सतीश कुमार एक मालगाड़ी को झंडी दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं. तभी उन्हें पटरियों पर एक आदमी गिरा हुआ दिखाई देता है. सतीश तुरंत चीते की फुर्ती से दौड़ लगाते हैं. यह दूरी करीब 50 मीटर की है. वह ट्रैक पर कूद कर उस आदमी को किनारे करते हैं. उसी वक्त ट्रेन गुजरती है. अगर कुछ सेकेंड की भी देरी होती तो उस आदमी की मौत तय थी.

पक्षी को बचाने गाड़ी से उतरे दो लोगों को टैक्सी ने मारी टक्कर, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

वह आदमी कैसे ट्रैक पर गिरा था यह इस वीडियो में नहीं है. रेल मंत्रालय ने ‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग’ कैप्शन के साथ यह वीडियो ट्वीट करते हुए सतीश की बहादुरी की तारीफ की है.
 
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि सतीश पर हमें गर्व है. सोशल मीडिया पर सतीश के के करनामे की खूब प्रशंसा हो रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर