Jharkhand: राजनीतिक संकट के बीच Hemant Soren के घर के बाहर मना जश्न, ट्वीट में बोला बड़ा हमला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 25, 2022, 08:01 PM IST

हेमंत सोरेन पर आरोप हैं कि उन्होंने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट को लेकर नियमों का उल्लंघन किया है. उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा भी देना पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्हें ऑफिस और प्रॉफिट के मामले इस्तीफा तक देना पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने राज्य के पुलिसकर्मियों को लेकर एक अहम फैसला किया जिसके चलते उनके घर के बाहर जश्न की तस्वीरें सामने आईं हैं. 

CM आवास में उड़ा रंग गुलाल 

इस मौक़े पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते बन रहा है. आज होली नहीं है, फिर भी हमारे पुलिसकर्मी भाइयों ने सड़कों पर होली जैसा माहौल बना दिया है. मुख्यमंत्री ने यह बातें रांची में मुख्यमंत्री आवास में आए झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पुलिसकर्मियों से कहीं.

गिरफ्तार हो सकते हैं तेजस्वी यादव, CBI ने बढ़ाई नीतीश के डिप्टी CM की मुश्किलें

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान ट्वीट कर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा, “संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? झारखंड के हमारे हजारों मेहनती पुलिस कर्मियों का यह स्नेह और यहां की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है. हैं तैयार हम! जय झारखण्ड!''

क्षतिपूर्ति अवकाश को लेकर खुशी

गौरतलब है कि पुलिस मेंस एसोसिएशन ने आज राज्य में क्षतिपूर्ति अवकाश को पूर्व की भांति लागू करने के लिए पुलिस कर्मियों की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और ये सभी बैंड बाजे के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. पुलिस मेंस एसोसिएशन की टीम ने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाकर एवं रंग गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर की.

अग्निपथ योजना के तहत जारी रहेगी गोरखा सैनिकों की भर्ती लेकिन असमंजस में क्यों नेपाल सरकार?

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन को लेकर चुनाव आयोग ने खनन पट्टा मामले में चुनावी नियमों का उल्लंघन किया है जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और उनकी सीबीआई की कुर्सी तक जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Hemant Soren Office of Profit jharkhand