ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के शिकार हुए पत्रकार के पिता, 'अश्लील कॉल' के बाद घर छोड़ा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 15, 2022, 03:15 PM IST

एक हफ्ते से लापता हैं राकेश जैन

WhatsApp Call: साइबर अपराधी आजकल गलत काम करने के लिए व्हाट्स एप का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाट्स एप अश्लील कॉल इसी का एक रूप हैं.

डीएनए हिंदी: आज 'साइब्रर फ्रॉड' और 'ऑनलाइन ब्लैक मेलिंग' बेहद आम हो गई हैं लेकिन जिन लोगों के साथ ये घटनाएं पहली बार होती हैं वे बेहद ठगा हुआ महसूस करते हैं. लेकिन अगर ये 'ब्लैक मेलिंग' किसी व्यक्ति के चरित्र को बदनाम करने को लेकर हो यह बेहद खतरनाक हो सकती है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है दिल्ली एनसीआर से, जहां एक 65 साल के व्यक्ति ने जबरन वसूली की कॉल्स से परेशान होक अपना घर ही छोड़ दिया.

क्या है मामला?
देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के वैशाली इलाके में रहने वाले राकेश जैन को एक दिन एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आता है. राकेश कॉल उठाते हैं. दूसरी तरफ से स्क्रीन पर एक लड़की होती है. यह आपत्तिजनक हालत में होती है. इससे पहले की राकेश कुछ समझ पाते वीडियो कॉल कट जाता है.

फिर शुरू होता है उगाही का धंधा
इस कॉल के कुछ देर बाद राकेश को एक अंजान व्हाट्स एप नंबर से पिछली कॉल के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते हैं जिसमें न्यूड लड़की होती है. तुरंत बाद उन्हें व्हाट्स एप पर जबरन वसूली की एक कॉल आती है और उनसे 10 हजार रुपये की मांग की जाती है. ऐसा न होने पर उनकी ये तस्वीरें उनके जानने वालों और यू ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने की धमकी दी जाती है.

डरकर 10 हजार रुपये दे देते हैं राकेश
65 साल के राकेश इस कॉल के बाद डर जाते हैं. वह उन्हें दिए गए निर्देश के अनुसार धमकाने वाले को उसके बताए नंबर पर 10 हजार रुपये शेयर कर देते हैं लेकिन इसके बाद भी जबरन वसूली के कॉल्स आना बंद नहीं होते हैं. राकेश को लगातार ऐसे कॉल्स आते रहते हैं. वह मिन्नतें मांगते हैं लेकिन दूसरी बैठे व्यक्ति का दिल नहीं पसीजता है. वह लगातार पैसे की डिमांड करता रहा है, इसके बाद राकेश परेशान होकर 10 नवंबर को अपना मोबाइल घर पर छोड़कर बाहर चले जाते हैं. तब से एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन उनका कोई पता नहीं है. बताया जा रहा है कि उन्हें आखिरी बात दिल्ली के दिलशाद गार्डन एरिया में देखा गया था.

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
राकेश जैन के परिवार के लोगों ने बताया कि वह काफी डरे हुए थे. उन्हें नहीं पता था कि वह एक ट्रैप में फंस गए हैं. हम उनके लिए बेहद चिंतित हैं. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और वह उन्हें खोजने में हमारी मदद कर रही है.

ऐसी कॉल्स आने पर क्या करें?
राकेश जैन को जो फोन कॉल्स आईं वह नई बात नहीं हैं. नई टेक्नोलॉजी के साथ उससे जुड़ा क्राइम भी बढ़ने लगा है. देश में बहुत सारे रैकेट्स हैं जो इस धंधे में लिप्त हैं. अगर आपको भी ऐसा न्यूड कॉल आता हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. अपने परिवार के लोगों को इन घटनाओं के बारे में बताएं. पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाएं. बहुत जरूरी है कि आप ऐसे कॉल्स से न घबराएं. साइबर अपराधी लोगों के घबराने का फायदा उठाते हैं और उन्हें तब तक ठगते हैं जब तक वह वह ऐसा कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

WhatsApp Calling Crime News