Karnataka: 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए लिंगायत महंत शिवमूर्ति, नाबालिग से Rape का लगा है आरोप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 02, 2022, 06:03 PM IST

लिंगायत मठ के महंत पर नाबालिग से रेप करने के गंभीर आरोप लगे हैं. गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक में लिंगायत मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू को रेप के आरोप के मामले में जिला अदालत ने 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उन्हें गुरुवार को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें आज शाम बेंगलुरू से 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई से व्हीलचेयर पर अदालत ले जाया गया है. यहां वे एक अस्पताल में भर्ती हैं. 

पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड मांगी थी. पुलिस ने उन्हें तबीयत बिगड़ने के चलते महंत को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं इस बात की जानकारी कोर्ट को न देने पर कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने जेल अधिकारियों से मेडिकल रिपोर्ट देने को कहा है. 

केरल हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, 'यूज एंड थ्रो' कल्चर कर रही शादियों को प्रभावित

देखभाल में रखे जाएं महंत

अदालत ने कहा कि पुलिस को उनकी हिरासत में आरोपी की चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करनी होगी और उन्हें अस्पताल तब ले जाना चाहिए जब उनकी स्वास्थ्य की स्थिति खराब हो. पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक अन्य आरोपी रश्मि को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन अन्य फरार हैं.

गौरतलब है कि 64 वर्षीय शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू प्रमुख लिंगायत में से एक मुरुघा मठ के प्रमुख हैं. दो नाबालिग लड़कियों ने उस पर रेप का आरोप लगाया है और छह दिन पहले मामला दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है.  इसके अलावा पुलिस ने उन्होंने अनुसूचित जातियों और जनजातियों की सुरक्षा वाले कानून के तहत केस दर्ज कर दिया है.

उत्तराखंड में सिरफिरे आशिक का खूनी खेल, मां-बेटी को मौत के घाट उतारा

राजनीतिक परिदृश्य में अहम है लिंगायत समुदाय 

आपको बता दें कि लिंगायत समुदाय कर्नाटक की राजनीति (Karnataka Politics) के लिहाज से एक बड़ा वोट बैंक है और ऐसे में आने वाले महंत की गिरफ्तारी का मामला एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. लिंगायत एक ऐसा समुदाय है जिसे बीजेपी अपने पाले में लाने की कोशिश करती रहती है. वहीं हाल ही में राहुल गांधी ने लिंगायत समुदाय लुभाने के लिए लिंगायत समुदाय की दीक्षा हासिल की थी और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Lingayat Karnataka Politics Rahul Gandhi bjp