काम करवाकर नहीं दी मजदूरी, पेट्रोल छिड़ककर फूंक दी घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 14, 2022, 12:06 PM IST

मर्सिडीज में आग लगाकार भागता शख्स

नोएडा में एक शख्स ने घर टाइल्स लगवाकर मजदूरी नहीं दी तो बदले में उसने शख्स की मर्सिडीज फूंक दी. पढ़ें अंकित मिश्रा की रिपोर्ट...

डीएनए हिन्दी: नोएडा (Noida News) के सदरपुर कॉलोनी में एक शख्स के घर के बाहर उसकी मर्सिडीज (Mercedes) खड़ी थी. बाइक पर सवार एक युवक आता है और पेट्रोल छिड़ककर उस मर्सिडीज में आग लगा देता है. यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जब सच्चाई सामने आई तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं.

सीसीटीवी में हम देखते हैं कि दोपहर का वक्त है. आयुष चौहान की गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी है. उसी वक्त बाइक एक शख्स आता है और वह कार के आगे रुकता है. फिर एक बोतल से पेट्रोल कार पर कई जगह छिड़कता है और आग लगाकर भाग जाता है. उस शख्स ने हेलमेट पहन रखा है.

पुसिल ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी के रहने वाले आयुष चौहान ने कुछ दिन पहले अपने घर में टाइल्स लगवाया था. यह काम उसने रणवीर नाम के आदमी से करावाया था. रणवीर घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. 

यह भी पढ़ें, 4 साल की बच्ची ने 8 माह के भाई को पानी समझ कर डीजल पिलाया, मौत

आरोपी ने पुलिस को बताया कि टाइल्स लगाने के बाद आयुष चौहान ने मजदूरी के पैसे नहीं दिए और जान से मारने की धमकी भी दी. उसका कहना है कि आयुष ने मेरे 2.68 लाख रुपये की मजदूरी नहीं दी. कई बार पैसे मांगने के बावजूद उसने भुगतान नहीं किया साथ ही धमकी भी दी. मैं इन्हीं बातों से परेशान था और मैंने आयुष चौहान को सबक सिखाने के लिए उनकी कार में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें, Noida में चार महीने में 600 आग की घटनाएं, 10% लोग भी नहीं हुए जागरूक

दूसरी तरफ आयुष चौहान का कहना है कि आरोपी झूठ बोल रहा है. मैंने उसका पूरा भुगतान कर दिया था. उसका एक रुपया भी मेरे ऊपर बकाया नहीं है. पुलिस का कहना है कि हमने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

noida crime news noida news noida news in hindi