डीएनए हिन्दी: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक चौंकाने वाली खबर आई है. इरफान पटेल नाम के शख्स ने जबरदस्ती 15 साल की बच्ची को बाइक पर बैठाकर निकाह के लिए ले जाने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचाने की वजह से आरोपी भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला उज्जैन के नागझिरी इलाके का है.
दरअसल पीड़िता 11वीं क्लास की छात्रा है. वह एक कोचिंग में पढ़ती है. उसी कोचिंग में इरफान पटेल भी पढ़ता है. कोचिंग की तरफ एक बार पिकनिक के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. शुरू में इरफान अपना नाम सुमित बताता था. उसने लड़की से अपने प्रेम के इजहार किया और शादी की बात कही. लेकिन, बाद में लड़की को मालूम चला कि उसका नाम सुमित नहीं इरफान है. इसी के बाद से लड़की ने दूरी बना ली और उससे बातचीत बंद कर दी.
Indore Domino's Girl: 'लेडी गैंग' ने पिज्जा गर्ल को सड़क पर गिरा-गिरा कर पीटा, वीडियो वायरल
बुधवार को इरफान ने दबाव डालकर लड़की को बुलाया और जबरन उसे बाइक पर बिठाकर ले जाने लगा. लड़की के मुताबिक इरफान निकाह की बात कह रहा था. लड़की जब शोर मचाने लगी तो इरफान धमकी देकर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि वह उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
पीड़िता ने फोन कर अपने पिता को सारी बातें बताईं. वह तुरंत पिता के साथ जाकर नागझिरी थाने में इरफान के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई.
भोपाल: नर्सों का आरोप, हाफ पैंट में चेंजिंग रूम में घुस आते हैं डॉक्टर, रेप की भी कोशिश
पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 363, 366, 354, 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले पर बजरंग दल के पिंटू कौशल ने कहा कि हिंदू बहन-बेटियों के साथ इस तरह से नाम बदल कर जो अपराध हो रहे है ये थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उज्जैन में पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.