LULU Mall Controversy: लुलु मॉल को शुद्ध करने पहुंचे महंत परमहंस दास गिरफ्तार, 4 नमाजी भी अरेस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 19, 2022, 06:13 PM IST

महंत परमहंस दास

LULU Mall Controversy: मंगलवार को लखनऊ के लुलु मॉल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. अयोध्या के महंत परमहंस दास मॉल के शुद्धिकरण के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मॉल के बाहर ही रोककर हिरासत में ले लिया. इसके पहले नमाज पढ़ने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया...

डीएनए हिन्दी: खुलने के बाद से ही लखनऊ का लुलु मॉल (LULU Mall) किसी न किसी कारण विवादों में है. फिलहाल नमाज अदा करने की बात को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार को अयोध्या के महंत परमहंस दास (Mahant Paramhans Das) को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह शुद्धिकरण के लिए लुलु मॉल पहुंचे.

महंत परमहंस दास समर्थकों के साथ मंगलवार को लुलु मॉल पहुंचे. लेकिन, उन्हें लुलु मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. उनकी पुलिस वालों से कहासुनी भी हुई. वहां मौजूद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि जिस मॉल में संतों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है उसे बंद कर देना चाहिए.

ध्यान रहे कि महंत परमहंस दास अपने काम और बयानों की वजह से बराबर विवादों में रहते हैं. हाल ही में वह पूजा करने के लिए ताजमहल में जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. इससे पहले भी उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें, लखनऊ के लुलु माल पर क्यों भड़का है हंगामा, क्या है विवाद की वजह?

गौरतलब है कि लुलु मॉल के बाहर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही जिला प्रशासन को सतर्क कर चुके हैं. उन्होंने लखनऊ के जिला प्रशासन को साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

अपने बयान में योगी ने कहा कि अफसरों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मॉल में गड़बड़ी की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिजनेस सेंटर लुलु मॉल को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है.

ध्यान रहे कि इसके पहले लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह की गई. पुलिस 4 अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है. इन चारों पर भी मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें से कोई भी लुलु मॉल का कर्मचारी नहीं है.

यह भी पढ़ें, Lulu Mall के बाहर करणी सेना का बवाल, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता, पुलिस बल तैनात

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि मॉल में नमाज पढ़ने वालों की पहचान मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद नोमान के रूप में की गई है. सभी लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 4 अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस घटना के बाद लुलु मॉल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने वीडियो जारी कर कहा था कि लुलु मॉल सभी धर्मों के लोगों का आदर करता है. उन्होंने कहा कि मॉल के अंदर किसी भी तरह के धार्मिक कार्य या इबादत की इजाजत नहीं है. हम अपने स्टाफ को इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मॉल कहे जा रहे लुलु मॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को उद्घाटन किया था. इस दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री तथा लुलु ग्रुप के अध्यक्ष युसूफ अली भी मौजूद थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.