Maharashtra Politics: शिंदे के 'डिप्टी' फडणवीस ने बताया कि वह किसके कहने पर बनें उपमुख्यमंत्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 07:57 PM IST

देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह हैं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस खुद बताया कि उन्होंने क्यों डिप्टी सीएम बनना स्वीकार किया...

डीएनए हिन्दी: महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह हैं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के डिप्टी सीएम बनने को लेकर कई कहानियां गढ़ी जा रही हैं. कुछ लोग तंज भी कस रहे हैं तो कुछ प्रशंसा भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं.

मंगलवार को इन तमाम कयासों पर खुद देवेंद्र फडणवीस ने विराम लगा दिया. मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ अपने गृह नगर नागपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि आखिर डिप्टी सीएम का पद क्यों स्वीकार किया. फडणवीस ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही तय किया था कि एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे और मैं सरकार में शामिल नहीं होऊंगा. 

यह भी पढ़ें, बीजेपी ने यूं रचा महाराष्ट्र का 'चक्रव्यूह', फाइनल रणनीति से देवेंद्र फडणवीस भी थे अंजान

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर डिप्टी सीएम की कुर्सी स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अलावा अन्य सीनियर नेताओं ने मुझे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की चिट्ठी मिलने के बाद मुझे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आया. उन्होंने कहा कि मुझे सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. मुझे बाहर से समर्थन नहीं करना चाहिए. अमित शाह जी का भी फोन आया उनका भी यही आदेश था. उन्होंने कहा कि जब सोनिया गांधी पीछे से सरकार चला रही थीं तो हम लोग आलोचना करते थे और कहते थे कि यह असंवैधानिक तरीका है तो हम यह काम कैसे कर सकते हैं.

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि फिर पीएम मोदी का फोन आया. उनका आदेश था कि मैं सरकार में शामिल हो जाऊं. मुझसे कहा गया कि अगर सरकार चलानी है तो मुझे उसमें शामिल होना चाहिए. फडणवीस ने कहा कि सभी के आदेश के बाद मैंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

यह भी पढ़ें, DNA: गरीबी की वजह से पढ़ाई छोड़ने वाले एकनाथ शिंदे की अनसुनी कहानी

सिर्फ यही नहीं देवेंद्र फडणवीस ने अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमने इस फैसले से साबित किया है कि हम सत्ता के लालची नहीं हैं. हमारे पास ज्यादा विधायक थे. बहुत ज्यादा विधायक. हम चाहते तो सीएम बीजेपी का ही होता, लेकिन हमने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया. 

फडणवीस ने यह भी कहा कि नई सरकार में नागपुर के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने नागपुर के लोगों को भरोसा दिलाया कि  महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र यहीं चलेगा.

फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है. वह बेहद सफल मुख्यमंत्री साबित होंगे. उनमें कई गुण हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

devendra fadanvis Eknath Shinde maharashtra politics