Mainpuri By-Election 2022: शिवपाल-अखिलेश आए साथ तो डिंपल ने मार ली बाजी, विरासत में नहीं लगी BJP की सेंध

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 08, 2022, 01:50 PM IST

शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और डिंपल यादव. (फाइल फोटो)

Mainpuri Bypolls 2022: मुलायम कुनबे की कलह कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के हार की वजह बना है. इस बार शिवपाल यादव और अखिलेश यादव साथ नजर आए हैं.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर है. डिंपल यादव 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रघुराज शाक्य अपने बूथ तक पर बढ़त नहीं बरकरार रख पाए हैं. इस ऐतिहासिक जीत की कई वजहें सामने आ रही हैं. 

मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर सहानुभूति की राजनीति सपा की जीत की एक बड़ी वजह है. मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी की अभेद्य दुर्ग है, जिसमें बीजेपी सेंध लगाने में बुरी तरह असफल रही है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की जीत की वजह बताई है. 

UP By-Election Results 2022 Live: मैनपुरी में प्रचंड जीत की ओर डिंपल यादव, रामपुर-खतौली में BJP के लिए बुरी खबर

शिवपाल यादव ने कहा कि परिवार एकजुट होकर लड़ा, इसलिए पार्टी ‘बड़ी जीत’ की ओर अग्रसर है. मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को एक लाख से ज्यादा मतों से बढ़त मिलने के बाद शिवपाल ने मुलायम सिंह की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

'मैनपुरी में विकास की वजह से जीती सपा'

शिवपाल यादव ने कहा, 'नेताजी और समाजवादी सरकार ने मैनपुरी में जो विकास किया है, उसकी वजह से यह बड़ी जीत मिली है. मैनपुरी में आज भी नेताजी का जलवा कायम है.'

'डिंपल इसलिए जीतीं क्योंकि परिवार साथ लड़ा'

भतीजे अखिलेश से अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल के पक्ष में प्रचार करने वाले शिवपाल ने कहा, 'अब जो भी चुनाव होगा, हमारा पूरा परिवार एक होकर ही लड़ेगा. हमारी बहू (डिंपल) एक बड़ी जीत की ओर इसलिए अग्रसर है, क्योंकि पूरा परिवार एक होकर लड़ा.'

Khambhalia Assembly Seat Gujarat Election 2022: गुजरात में आप के CM कैंडिटेट इसुदान गढ़वी हारे, BJP की बड़ी जीत

'सपा कार्यकर्ताओं पर हुआ प्रशासनिक उत्पीड़न'

शिवपाल ने कहा, 'सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक उत्पीड़न का मुकाबला किया, यही वजह है कि डिंपल को अकेले जसवंतनगर क्षेत्र से एक लाख से अधिक वोटों की बढ़त मिली है. इतने उत्पीड़न के बावजूद पार्टी की जीत हो रही है.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.