Traffic Rules: देखें वीडियो, उत्तर प्रदेश में एक बाइक पर 7 सवारी, पुलिस वाले भी दंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2022, 12:15 PM IST

एक बाइक पर 7 सवारी

उत्तर प्रदेश के औरैया से एक चौंकाने वाला वीडियो आया है. यहां एक बाइक पर 7 लोग जा रहे हैं. इन्हें देख पुलिस वाले भी दंग रह गए. बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है. पढ़ें हमारे रिपोर्टर गौरव श्रीवास्तव की रिपोर्ट...

डीएनए हिन्दी: सरकार हर साल लोगों को ट्रैफिक रूल्स समझाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन फिर वही 'ढाक के तीन पात' देखने को मिलता है.अगर आपसे कहा जाए कि एक बाइक पर कितने लोग बैठ सकते हैं तो आपका जवाब होगा 2 या फिर बहुत जरूरी हो तो 3. लेकिन, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसको देख आप दंग रह जाएंगे. औरैया में एक बाइक पर 7 लोग बैठे हुए हैं और बाइक चलाने वाले ने हेलमेट तक नहीं पहन रखा है. उसे देख चौहारे पर मौजूद पुलिस वालों के होश उड़ गए. उन्होंने उसे रोक चालान काटा और उसे समझाकर छोड़ दिया. 

औरैया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बाइक पर 7 लोगों के साथ जाता हुआ दिख रहा है. उसके साथ बाइक पर बैठे ज्यादातर बच्चे हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि इस शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है.

जिस वक्त यह शख्स अपनी बाइक से चौराहे पर पहुंचा, उस वक्त वहां पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रहे थे. वह लोगों को बता रहे थे कि हेलमेट न पहनने के क्या-क्या नुकसान हैं. कार चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना क्यों जरूरी है. 

यह भी पढ़ें, विरोधियों को फंसाने के लिए पत्नी का करवाया दोस्त से रेप, आरोपी पति हिरासत में

जब उन लोगों ने इस शख्स को देखा तो हैरान हो गए. पुलिस वालों ने मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए उसे डांटा भी. पुलिस वालों ने चालान काटने के बाद उन्हें एक साथ बाइक से जाने से रोका भी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पूरे जिले में शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.