बाइक की चाबी को लेकर झगड़ा, बाप ने कुल्हाड़ी से काटा बेटे का हाथ, मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 05, 2022, 07:41 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के दमोह में एक बाप ने बेटे की जान इसलिए ले ली क्योंकि उसने बाइक की चाबी देने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं वह बेटे के कटे हुए हाथ और कुल्हाड़ी को लेकर थाने पहुंच गया. बाद में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई...

डीएनए हिन्दी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां बाइक की चाबी को लेकर बाप, बेटे में झगड़ा हो गया. मामला काफी बढ़ गया तो पिता ने कुल्हाड़ी से बेटे का हाथ काट दिया. इस वजह से 21 साल के बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

दमोह के एएसपी शिव शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को 51 साल के मोती पटेल और उनके बड़े बेटे राम किशन ने 21 साल के छोटे बेटे संतोष पटेल से बाइक की चाबी मांगी. 

कई बार मांगने के बाद भी जब संतोष ने बाइक की चाबी नहीं दी तो मोती पटेल और राम किशन ने संतोष को मारना शुरू कर दिया. क्रोध में आकर मोती पटेल ने संतोष का हाथ एक लकड़ी के कुंदे पर रख कर उसे कुल्हाड़ी से काट दिया. फिर वह बेटे के कटे हुए हाथ और कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया.

यह भी पढ़ें, 'आंखों से सामने चीख रही थी मां, पापा ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग'

इसके बाद पुलिस की एक टीम पथरिया इलाके के बोबई गांव पहुंची. पुलिस संतोष को नजदीकी अस्पताल लेकर गई. जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. शरीर से काफी खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मोती पटेल और किशन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें, बिहार में शख्स ने किया लूट का विरोध, बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.