भाजपा के सबसे अमीर प्रत्याशी की हुई बुरी तरह हार, राजनीति​क परिवारों के ज्यादातर उम्मीदवार जीते

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 07, 2022, 08:36 PM IST

MCD चुनाव में इस बार सबसे अमीर उम्मीदवारों में ज्यादातर को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजनीतिक परिवारों के उम्मीरवारों ने जीत दर्ज की है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) में आप ने बड़ी जीत हासिल की है. इस बार राजनीतिक परिवारों से संबंध रखने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों भारी बहुमत ने विजय प्राप्त की है. वहीं इस चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने एक या दो हजार नहीं बल्कि 11,626 वोटों से नगर निगम चुनाव के सबसे अमीर प्रत्याशी को हरा दिया. 

राजनीतिक परिवारों के ज्यादातर उम्मीदवार जीते

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में राजनीतिक परिवारों से संबंध रखने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों को जीत मिली है. इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक शोएब इकबाल के बेटे एवं ‘आप’ के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल भा शमिल है. आले मोहम्मद इकबाल ने  कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद हामिद को 17,134 वोट से हरा दिया. यह इस एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी जीत है. सीलमपुर के पूर्व विधायक मतीन अहमद की पुत्रवधु शगुफ्ता चौधरी ने 15,193 मतों से जीत हासिल की. यह इस चुनाव में जीत का दूसरा सबसे बड़ा अंतर है, उन्होंने सीलमपुर विधानसभा सीट से ‘आप’ के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान की पत्नी आसमा रहमान को शिकस्त दी.

पढ़ें- Himachal Pradesh Election Result से पहले कांग्रेस ने 30 नेताओं को पार्टी से किया बाहर, जानिए क्या है वजह

भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे की हुई जीत 

चुनाव से कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले जंगपुरा के पूर्व विधायक तविंदर सिंह मारवाह के बेटे कुंवर अर्जुन पाल सिंह लाजपत नगर वार्ड से जीत हासिल की. आप के विधायक पवनदीप साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी ने चांदनी चौक वार्ड में भाजपा के रविंदर कुमार को 1,216 वोट से हरा दिया. टिगरी में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल की पत्नी ज्योति प्रकाश जरवाल ने 6,191 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा ने अबुल फजल एन्क्लेव सीट से जीत हासिल की. वहीं  नांगलोई के पूर्व विधायक बिजेंद्र सिंह के बेटे मनदीप को निहाल विहार वार्ड से जीत मिली. 

पढ़ें- MCD Election Results: कैसे चुनाव-दर-चुनाव बढ़ता जा रहा है अरविंद केजरीवाल का कद!

एमसीडी चुनाव में टॉप 5 अमीर उम्मीदवारों में 4 हारे

दिल्ली के नगर निगम चुनावों में टॉप 5 करोड़पति उम्मीदवारों में 4 को हार का मुंह देखना पड़ा. इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा के राम देव शर्मा है. उन्होंने अपनी करीब 66 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था. राम देव शर्मा को बल्लीमारान सीट पर हार का सामना करना पड़ा.आप उम्मीदवार मोहम्मद सादिक ने उन्हें 11,626 वोट से हराया. दूसरे नंबर पर 49 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित करनेक वाली नंदिनी शर्मा को मालवीय नगर में आप की लीना कुमार से 3,630 वोट से हार मिली.तीसरे नंबर के सबसे अमीर उम्मीदवार जितेंद्र को भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं 47 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ भाजपा उम्मीदवार राजपाल सिंह ने जीत हासिल की. वहीं पांचवें सबसे अमीर निर्दलीय उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi MCD Election 2022 aap wins in delhi mcd election mcd election winner candidates political news