MCD Election: जिनके नाम वारंट हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते- संबित पात्रा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 11, 2022, 02:27 PM IST

दिल्ली नगर चुनाव में होगा घमासान

AAP ने आज MCD चुनाव के संबंध में 10 गारंटी की घोषणा की. इसके बाद भाजपा की तरफ से संबित पात्रा ने उनपर बड़ा हमला बोला गया.

डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए 10 वादों की घोषणा के बाद उस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि जिनके नाम पर वारंट जारी हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में ईमानदार सरकार का वादा करने वालों ने "आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के लिए 1.2 करोड़ रुपये के 140 मोबाइल फोन बदल दिए". 

उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 34 लोगों ने अपने डिजिटल लेनदेन को छिपाने के लिए 140 मोबाइल फोन बदल डाले. संबित पात्रा ने आरोप लगाया, "मनीष सिसोदिया ने यह सब अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर किया."

पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- खत्म करेंगे कूड़े के पहाड़, दी ये 10 गारंटी

AAP ने आज इससे पहले 4 दिसंबर को होने वाले MCD चुनाव के संबंध में 10 गारंटी की घोषणा की. इस बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में संबित पात्रा ने कहा, "जिनके खिलाफ वारंट जारी हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते."

पढ़ें- MCD Election: त्रिकोणीय नहीं चतुष्कोणीय होगा मुकाबला, NCP भी लड़ेगी चुनाव

BJP नेता ने आरोप लगाया कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति की एक प्रति पिछले साल अधिसूचित होने से पहले लीक हो गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए यह नीति लायी गयी थी.

(भाषा)