Drug Racket in Delhi: 1 करोड़ के ड्रग्स के साथ मॉडल अरेस्ट, DU में करता था सप्लाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 18, 2022, 07:22 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Drug Racket Busted in Delhi: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक रैकेट का खुलासा किया है. एक मॉडल और उसकी दोस्त को 1 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ अरेस्ट किया है...

डीएनए हिन्दी: दिल्ली पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक मॉडल और उसके दोस्त को करीब 1 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास ड्रग्स की सप्लाई करते थे. 25 साल के शुभम मल्होत्रा और उसकी 27 साल की दोस्त कीर्ति हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर दिल्ली में बेचते थे.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि हमें यह सूचना मिली की कुछ लोग दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. 

यह भी पढ़ें, Mumbai में पकड़ी गई 362 करोड़ रुपये की हेरोइन, जानिए क्या है इसका दुबई कनेक्शन

पुलिस ने बताया कि शुभम और उसकी दोस्त कीर्ति हिमाचल से कार से ड्रग्स लाते थे. एक मजेदार बात सामने आई है. पुलिस की जांच के बाद से बचने के लिए कीर्ति तकिए का इस्तेमाल करती थी और प्रेग्नेंट होने का नाटक करती थी.

यह भी पढ़ें, पहले भी ड्रग्स केस में फंस चुके हैं Shakti kapoor के दोनों बच्चे, जानें बेटे सिद्धांत की करियर रिपोर्ट

क्राइम ब्रांच को इस बार सूचना मिली की शुभम 12 जुलाई से हिमाचल में है.जब वह लौट रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए सिंघु बॉर्डर पर जाल बिछाया. हालांकि, दोनों वहां से पुलिस की नजरों के बचकर भागने में सफल हो गए.  लेकिन, पुलिस ने पीछा किया और दिल्ली के गुप्ता चौक पर दोनों को पकड़ने में कामयाबी हालिस की. पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

drugs case Delhi Crime News delhi crime news in hindi