देवबंद के मदरसे में NIA का छापा, रोहिंग्या स्टूडेंट गिरफ्तार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 23, 2022, 09:36 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

देवबंद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापा मारा. छापा एक मदरसे पर मारा गया. एनआईए की टीम ने मदरसे से एक रोहिंग्या स्टूडेंट को हिरासत में लिया...

डीएनए हिन्दी: देवबंद में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने छापा मारा. छापा एक मदरसे पर मारा गया. एनआईए की टीम ने मदरसे से एक रोहिंग्या स्टूडेंट को हिरासत में लिया. इस छात्र पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का शक है. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि एनआईए द्वारा की जा रही एक जांच के मामले में यह छात्र वांछित था.

एनआईए की टीम ने हिरासत में लेने के बाद छात्र को अदालत के सामने पेश किया और अदालत के आदेश से अपने साथ ले गई.

बुधवार को एनआईए की टीम देवबंद-मुजफ्फरनगर हाई-वे पर मौजदू एक मदरसे में पहुंची. टीम ने मदरसे में पढ़ रहे रोहिंग्या शरणार्थी मुजीबुल्लाह (19) पुत्र हबीबुल्लाह को  हिरासत में लिया. यह छात्र अरकान म्यांमार का बताया जा रहा है. 

Gyanvapi row: देवबंद में एक हुए मुस्लिम संगठन, ज्ञानवापी पर चल रहा मंथन

टीम का दावा है कि मुजीबुल्लाह एक महीने से देवबंद में रहकर इस्लामी तालीम ले रहा था. वह देवबंद के ही मोहल्ला महल में एक किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इस छात्र के पास संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय द्वारा जारी किया गया कार्ड भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Deoband NIA Rohingya deoband madrasa