डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 वर्षीय निधि गुप्ता के हत्यारोपी सूफियान को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सूफियान के पैर में गोली लगी है. आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. यूपी पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाई गई थी. घायल सूफियान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, लखनऊ के दुबग्गा थाना इलाके में सूफियान ने पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया था. लड़की की मां का आरोप है कि आरोपी सूफियान पिछले काफी समय से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था. वह उसे परेशान करने के साथ ही शादी का दबाव बना रहा था. युवती के इनकार करने पर सूफियान उसे वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर धर्मपरिर्वतन कराना चाहता था.
लड़की के पड़ोस में रहता था आरोपी सूफियान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सूफियान 17 वर्षीय लड़की के पड़ोस में ही रहता था. उसके परिजनों ने दी शिकायत में बताया कि आरोपी सूफियान उनकी बेटी का डेढ़ साल से पीछा करा रहा था. वह उसे परेशान करता था. इसकी जानकारी दोनों के परिवार को भी थी. घटना वाले दिन आरोपी ने युवती को मोबाइल फोन दिया था. इसका पता लगते ही निधि का परिवार बेटी से मिला मोबाइल लेकर सूफियान के घर पहुंचा. यहां दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े की आवाज सुनते ही निधि अपनी छत पर पहुंच गई. उसके पीछे पीछे सूफियान पहुंचा गया. इसके कुछ देर बाद ही निधि के नीचे गिरने की आवाज आई. आवाज सुनकर परिवार ने देखा तो बेटी चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर पड़ी दिखी. परिवार के लोग आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गई. वहीं इसी के बाद से आरोपी सूफियान फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.