डीएनए हिन्दी: पंजाब में छोटी-छोटी बातों पर हत्याएं अब आम होने लगी हैं. ऐसा ही एक नजारा बुधवार को देखने को मिला. अमृतसर के स्वर्णमंदिर के पास दो निहंगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना गोल्डन टेंपल के पास कोट माहना सिंह रोड की है.
बताया जा रहा है कि हरमनजीत सिंह नाम का एक शख्स होटल के सामने खड़ा था. वह सिगरेट पी रहा था. वहां दो निहंग भी थे. दोनों ने उसे नशा करने से मना किया. इसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया और हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान एक निहंग की दस्तार उतर गई.
इसके बाद गुस्से में दोनों निहंगों ने तलवार से हमला शुरू कर दिया. हरमनजीत ने भागने की कोशिश की लेकिन वह गिर गया और निहंगों ने तलवार से वार कर उसे मौके पर ही मार डाला. पुलिस ने दोनों निहंगों को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही एक सिख युवक को भी गिरफ्तार किया है जिसने निहंगों की मदद की.
यह भी पढ़ें, Punjab में पुलिस सब इंस्पेक्टर को IED विस्फोटक से उड़ाने की साजिश, रात में गाड़ी के नीचे लगाया बम
पुलिस ने बताया कि निहंगों की पहचान चरणजीत सिंह और तरुणदीप सिंह के रूप में हुई है. जिस तीसरे युवक को अरेस्ट किया गया है उसका नाम रमनदीप सिंह है. वह निहंगों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर रहा था.
यह भी पढ़ें, पति-पत्नी ने एक-दूसरे को चाकू घोंपा, संन्यासी बनने की चाह रखने वाले पति की हालत नाजुक!
पुलिस कमिश्नर ने अरुणपाल सिंह ने बताया कि दरबार साहिब सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर यह घटना उचित नहीं है. हम मामले की हर पहलू की जांच कर रहे हैं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इस बात पर चिंता भी जताई की घटनास्थल पर बड़ी संख्या लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने युवकी की मदद नहीं की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.