Bihar में हलचल तेज! सूत्रों का दावा- बीजेपी के मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार, RJD से डील फाइनल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2022, 11:27 AM IST

Bihar News

Bihar News: बिहार में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. राज्य के सीएम नीतीश कुमार भाजपा से गठबंधन तोड़ सकते हैं. सूत्रों ने ऐसी खबर दी है.

डीएनए हिंदी: बिहार में आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. सूत्रों ने दावा किया है कि नीतीश कुमार भाजपा से गठबंधन तोड़कर फिर से RJD से हाथ मिला सकते हैं. ज़ी न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच डील फाइनल हो चुकी है. तेजस्वी ने गृह मंत्रालय मांगा है, जिसपर दोनों दलों के बीच सहमती बन गई है. सूत्रों ने यह दावा भी दावा किया है कि कांग्रेस को तीन मंत्रिपद मिलेंगे. इसके अलावा वाम दल भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.

इस बीच खबर यह भी है कि लालू यादव के परिवार से भाजपा के सीनियर नेताओं ने संपर्क साधा है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेताओं ने लालू यादव के परिवार से कहा है कि नीतीश कुमार भरोसे लायक आदमी नहीं है. सूत्रों का दावा यह भी है कि नीतीश कुमार राज्यपाल के रोल को खत्म करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि वो मंत्रिमंडल से भाजपा के मंत्रियों को बर्खास्त कर देंगे. इसके बाद राजद के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

इससे पहले वाम नेता महबूब आलम ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'बिहार में आज सरकार गिर सकती है.' अब से थोड़ी देर देर पहले उपेंद्र कुशवाहा ने फेसबुक पर लिखा  कि 'आइए क्रांति दिवस पर कुछ नया करने की, नई शुरुआत की. बिहार वासियों, देश को नई दिशा देने की. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में कदम दर कदम आगे बढ़ाने की.' दोनों नेताओं के ऐसे बयानों के बाद बिहार में नीतीश कुमार के पलटी मारने की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है.

पढ़ें- Bihar में क्या होगा? नड्डा के बयान से उपेंद्र कुशवाहा नाराज, बोले- नीतीश कुमार पीएम पद के योग्य

पढ़ें- क्या फिर पाला बदलेंगे Nitish Kumar? अटकलों का बाजार गर्म

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.