Noida: अतिक्रमण कर बनाए गए 62 फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, बड़े-बड़ों के छूट रहे पसीने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 03, 2022, 02:31 PM IST

नोएडा प्राधिकरण ने 62 फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया है. ये सभी फार्म हाउस हिंडन और यमुना नदी के किनारे जमीन कब्जा कर डूब क्षेत्र में बनाए गए थे.

डीएनए हिंदीः नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने यमुना और हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए करीब 62 फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया. नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि यमुना और हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अंधाधुध अनाधिकृत रूप से कॉलोनियां और फार्म हाउस बनाए जा रहे हैं, नोएडा प्राधिकरण ने इसे गंभीरता से लिया है. पहले दिन 62 फार्म हाउसों को ध्वस्त किया गया. करोड़ों रुपए की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लाखों की कमाई की जा रही थी. ये सभी फार्म हाउस हिंडन और यमुना नदी के किनारे जमीन कब्जा कर डूब क्षेत्र में बनाए गए थे. 

जानकारी के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी और सिचाईं विभाग ने संयुक्त रूप से नोएडा के सेक्टर-150 में अवैध निर्माण को हटाने के लिए ड्राइव चलाई. यहां करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सैनिक फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया गया. फार्म हाउस डूब क्षेत्र की जमीन को कब्जा करके बनाया गया था, जिसमे कामर्शियल गतिविधियां भी की जाती थी. कार्यवाही अब भी जारी है. प्राधिकरण अब फार्म हाउस मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस, टीचर, सरकारी अफसर...फिर टारगेट किलिंग पर उतरे आतंकी, हर दिन दहशत के घेरे में कश्मीर घाटी!

9 जेसीबी के साथ पहुंची थी टीम
प्राधिकरण के OSD प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे करीब 150 छोटे-बड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम 9 जेसीबी मशीन और 8 डंपर के साथ सेक्टर-150 पहुंची. यहां तिलवाड़ा गांव के पास यमुना नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए 55 फार्म हाउस को तोड़ दिया गया. करीब 4 घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान 1 लाख 20 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. नोएडा अथॉरिटी के साथ पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ेंः अपने मंत्रियों संग फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे CM Yogi, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर भी रहेंगे मौजूद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.