डीएनए हिंदी: सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ लगातार आ रही बदसलूकी की खबरों के बीच एक बार फिर नोएडा में गार्ड्स के साथ मारपीट की खबरें आईं हैं. यहां दो गुटों के बीच हुई मारपीट में लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards) के साथ भी बदसलूकी की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोसायटी की महिला निवासी महिला गार्ड्स के बाल खींचती और उन्हें थप्पड़ मारती दिख रही हैं. यह मामला सोसायटी एसोसिएशन के चुनाव से जुड़ा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसाइटी में एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मारपीट हुई थी. यहां गार्ड्स और सोसायटी के लोगों के बीच चुनाव को लेकर पहले बहस हुई, फिर मारपीट होने लगी. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, महिला गार्ड्स के साथ भी सोसायटी के लोगों ने मारपीट की हैं जिसके चलते दो महिला गार्ड्स बुरी तरह घायल भी हुई हैं.
अगर ऐसा कर लेती है टीम इंडिया तो नहीं बचेगा पाकिस्तान: गंभीर ने की काम की बात
इस मामले में नोएडा के ही सेक्टर 113 के थाना में गार्ड्स और पूर्व AOA की टीम के खिलाफ शिकायत की गई है. वहीं इस घटना पर DCP के मुताबिक 2 गार्ड्स को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि सोसायटी में एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कई दिनों से विवाद जारी था.
इस मामले में हाइड पार्क सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि AOA की पूर्व टीम ने बिना चुनाव के ही खुद को निर्विरोध ही चुन लिया है. लोगों ने इसका बहिष्कार किया तो सोसायटी के गार्ड से यहां रहने वाले लोगों पर हमला किया गया. इस मुद्दे पर दो गुटों की लड़ाई में सोसाइटी गार्ड्स को मोहरा बनाया गया और उनके साथ ही मारपीट हो गई.
छठ पूजा के लिए दिल्ली से पटना तक की स्पेशल राजधानी का ऐलान, पढ़ें पूरी डिटेल
लोगों का कहना है कि पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष के कहने पर ही सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनसे बदसलूूकी की थी जिसके बाद उनके साथ निवासियों की मारपीट भी शुरू हो गई. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल दो गार्ड्स को हिरासत में लिया है. वहीं महिला गार्ड्स को इस मारपीट में चोटें भी आई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.