Nupur Sharma का कत्ल करने जो शख्स भारत आया था, उसी ने लाहैर में तोड़ी थी रणजीत सिंह की प्रतिमा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 22, 2022, 07:05 PM IST

रिजवान अशरफ

Nupur Sharma: नूपुर शर्मा को मारने की मंशा से भारत पहुंचा पाकिस्तानी नागरिक रिजवान अशरफ पाकिस्तान के लाहौर किले में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़ने में भी शामिल था. वह पाकिस्तान के इस्लामिक ग्रुप तहरीक ए लब्बैक से भी जुड़ा था...

डीएनए हिन्दी: बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को मारने की मंशा से भारत पहुंचा पाकिस्तानी नागरिक रिजवान अशरफ (Rizwan Ashraf) पाकिस्तान के लाहौर किले में महाराजा रणजीत सिंह (Sikh Ruler Ranjit Singh) की प्रतिमा को तोड़ने में भी शामिल था. राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पाकिस्तान में ‘तहरीक-ए-लब्बैक’ नामक इस्लामी ग्रुप से भी जुड़ा है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी युवक रिजवान 16-17 जुलाई की रात को गंगानगर जिले के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में सीमा पार कर भारत में आ गया था. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने उस पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. 

यह भी पढ़ें, बिहार में युवक देख रहा था नूपुर शर्मा का वीडियो, चाकू से ताबड़तोड़ हमला

गंगानगर के एसपी आनंद शर्मा के अनुसार युवक ने बताया कि वह नूपुर शर्मा को मारने की मंशा से भारत में घुसा था. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी ने पिछले साल अगस्त में लाहौर किले में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ा था. उस मामले में उसे पाकिस्तान में जेल भेज गया था. 

सिख साम्राज्य के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह की घोड़े पर सवारी करते हुए एक प्रतिमा लाहौर के किले में स्थापित है. एसपी ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान में एक इस्लामिक ग्रुप तहरीक-ए-लब्बैक से सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि‘इस समूह ने एक महीने पहले नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ आरोपी के गांव में विरोध मार्च निकाला था.’ 

यह भी पढ़ें, '...सर तन से जुदा', जानें, कहां से आया यह नारा और कैसे पूरे भारत में फैल गया

पुलिस के अनुसार रिजवान ने पाकिस्तान में एक धार्मिक सभा में हिस्सा लिया था और वहां से प्रेरित होकर उसने शर्मा को मारने की योजना बनाई थी. एसपी ने कहा कि अशरफ ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसे नहीं पता कि नूपुर शर्मा कहां रहती है और वह कैसे पहुंचेगा. 

ध्यान रहे कि नूपुर शर्मा एक टीवी कार्यक्रम में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थीं जिसके बाद वह विवादों में आई थीं. पार्टी ने बाद में उन्हें पद से हटाया था. रिजवान को सीमा सुरक्षा बल ने हिंदूमलकोट में पकड़ा था. उसके पास से एक झोले में 2 चाकू, धार्मिक किताबें, खाद्य सामग्री और कपड़े बरामद किए गए थे. उसके खिलाफ विदेशियों विषयक अधिनियम, 1946, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.